तू मेरी मैं तेरा… के रिलीज होते ही गुरुद्वारा पहुंचे कार्तिक-अनन्या, बांगला साहिब में टेका माथा

कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म से कार्तिक और अनन्या समेत मेकर्स को काफी उम्मीदें हैं। फिल्म के प्रमोशन में भी मेकर्स ने कोई कसर नहीं छोड़ी। हालांकि, फिल्म को क्रिटिक्स से कुछ खास तारीफ नहीं मिल रही है। इस बीच अब कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे दिल्ली के गुरुद्वारा बंगला साहिब में माथा टेकने पहुंचे हैं। अब दोनों सितारों के वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं। सादगी भरे अंदाज में नजर आए कार्तिक-अनन्या फिल्म की रिलीज का दिन किसी भी स्टार के लिए एक बड़ा दिन होता है। ऐसे में कार्तिक और अनन्या भी अपनी फिल्म की रिलीज के दिन वाहेगुरु की शरण में पहुंचे हैं। दोनों ने गुरुद्वारा बंगला साहिब में जाकर माथा टेका है। इस दौरान कार्तिक जहां सफेद रंग की शर्ट और काले रंग की पैंट में नजर आए। वहीं अनन्या पांडे ब्लू जींस और ग्रे कलर के स्वेटर में दिखीं। इस दौरान कार्तिक जहां परंपरा के अनुसार बंदाना से अपने सिर को ढके हुए थे। जबकि अनन्या अपने स्टॉल को सिर पर ओढ़े हुए नजर आईं।दोनों ने इस दौरान माथा टेकने के साथ ही वहां पर तस्वीरें भी खिंचाईं। View this post on Instagram A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood) यह खबर भी पढ़ेंःTu Meri Main Tera Movie Review:वही घिसा-पिटा फार्मूला, कार्तिक-अनन्या की फिल्म में कहानी और अभिनय दोनों गायब रोमांटिक-कॉमेडी है तू मेरी मैं तेरा… समीर विद्वांस द्वारा निर्देशित तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी आज क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। यह एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म में कार्तिक और अनन्या के अलावा जैकी श्रॉफ और नीना गुप्ता भी अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं। फिल्म के गाने इससे पहले रिलीज हुए थे, जिन्हें लोगों ने काफी पसंद किया। इस फिल्म में दिव्या भारती के हिट गीत सात समुंदर पार को रीक्रिएट किया गया है। इस गाने के सामने आने के बाद विवाद भी शुरू हो गया है।

#Bollywood #National #TuMeriMainTeraMainTeraTuMeri #TuMeriMainTeraMovie #TuMeriMainTeraReview #TuMeriMainTeraMovieReview #KartikAaryan #AnanyaPandey #KaranJohar #TuMeirMainTera #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 25, 2025, 13:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




तू मेरी मैं तेरा… के रिलीज होते ही गुरुद्वारा पहुंचे कार्तिक-अनन्या, बांगला साहिब में टेका माथा #Bollywood #National #TuMeriMainTeraMainTeraTuMeri #TuMeriMainTeraMovie #TuMeriMainTeraReview #TuMeriMainTeraMovieReview #KartikAaryan #AnanyaPandey #KaranJohar #TuMeirMainTera #VaranasiLiveNews