Meerut News: अम्हैडा क्लब ने 72 रन से मैच जीता

मेरठ। गढ़ रोड स्थित हनी क्रिकेट मैदान में शनिवार को अम्हैडा क्लब और मेरठ वॉरियर्स इलेवन की बीच मैच हुआ। इसमें अम्हैडा क्लब की टीम ने 72 रन से मैच जीता। अम्हैडा क्लब की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 22 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए। इसमें टीम की ओर से दीपक सिद्धू ने शानदार 91 रन की पारी खेली। विपुल ने भी 19 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में निशांत ने दो और रितिक ने एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेरठ वॉरियर्स की टीम 17.5 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 107 रन ही बना सकी। इसमें टीम की ओर से साहिल ने सबसे अधिक 24 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में दीपक सिद्धू ने तीन, सूर्यांश और अजद ने दो-दो विकेट लिए। इस मौके पर हनी काजला, विपुल शर्मा, हर्षित आदि मौजूद रहे।

#AmhidaClubWonTheMatchBy72Runs #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2026, 20:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: अम्हैडा क्लब ने 72 रन से मैच जीता #AmhidaClubWonTheMatchBy72Runs #VaranasiLiveNews