James Ransone: 46 साल की उम्र में अभिनेता ने ली खुद की जान, 'द वायर' फेम जेम्स रैन्सोन के निधन से मची हलचल

हॉलीवुड इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। मशहूर अमेरिकी अभिनेता जेम्स रैन्सोन का 46 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। लॉस एंजेलिस काउंटी मेडिकल एग्जामिनर के अनुसार, अभिनेता का निधन शुक्रवार को हुआ और उनकी मृत्यु को कथित तौर पर आत्महत्या बताया गया है। इस खबर के सामने आते ही फिल्म और टीवी जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। 'द वायर' के लिए जाने जाते थे जेम्स रैन्सोन जेम्स रैन्सोन को खास तौर पर एचबीओ की प्रतिष्ठित क्राइम ड्रामा सीरीज 'द वायर' में निभाए गए किरदार चेस्टर जिग्गी सोबोटका के लिए जाना जाता है। सीरीज के दूसरे सीजन में उन्होंने एक ऐसे डॉक वर्कर की भूमिका निभाई थी, जो अपराध की दुनिया में उलझा हुआ था। उनकी अदाकारी को आलोचकों और दर्शकों दोनों ने खूब सराहा था। इस किरदार ने उन्हें टेलीविजन की दुनिया में एक अलग पहचान दिलाई। यह खबर भी पढ़ें:'धुरंधर' या 'अवतार- फायर एंड ऐश', वीकएंड पर कौन किस पर पड़ा भारी जानें बाकी फिल्मों का कलेक्शन इसके अलावा, रैन्सोन ने एचबीओ की मिनीसीरीज जनरेशन किल में कॉर्पोरल जोश रे पर्सन की भूमिका निभाई, जहां उन्होंने अलेक्जेंडर स्कार्सगार्ड जैसे कलाकारों के साथ स्क्रीन साझा की। उनकी अभिनय शैली में गहराई, ईमानदारी और असहज कर देने वाली सच्चाई झलकती थी, जो उनके किरदारों को बेहद प्रभावशाली बना देती थी। जेम्स रैन्सोन को कलाकारों ने दी श्रद्धांजलि हाल के वर्षों में जेम्स रैन्सोन को हॉरर फिल्म इट: चैप्टर टू में एडी कैस्पब्रैक के रूप में देखा गया था। इस फिल्म में उनके साथ बिल हैडर, जेसिका चैस्टेन, जेम्स मैकएवॉय और बिल स्कार्सगार्ड जैसे बड़े सितारे थे। सीमित स्क्रीन टाइम के बावजूद, रैन्सोन ने अपने अभिनय से दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी। उनके निधन के बाद कई कलाकारों और सहयोगियों ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी। अभिनेता फ्रांस्वा अर्नॉड ने इंस्टाग्राम पर उन्हें याद करते हुए लिखा कि जेम्स एक ऐसे कलाकार थे, जिनसे वोलगातार प्रेरित होते रहे। इंडस्ट्री के कई लोगों ने उन्हें एक यूनिक और निडर अभिनेता बताया। 2002 में मिला था बड़ा ब्रेक साल 1979 में बाल्टीमोर में जन्मे जेम्स रैन्सोन ने मैरीलैंड के कार्वर सेंटर फॉर आर्ट्स एंड टेक्नोलॉजी से पढ़ाई की थी। उन्हें पहला बड़ा ब्रेक 2002 की फिल्म केन पार्क से मिला, जिसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। हालांकि, उनकी निजी जिंदगी संघर्षों से भरी रही। 2021 में उन्होंने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया था कि बचपन में उनके साथ यौन शोषण हुआ था, जिसका असर उनके मानसिक स्वास्थ्य और नशे की लत पर पड़ा। जेम्स रैन्सोन को उनकी बहुमुखी प्रतिभा, गहरे किरदारों और सच्चे अभिनय के लिए हमेशा याद किया जाएगा। उनका जाना न सिर्फ हॉलीवुड बल्कि उनके प्रशंसकों के लिए भी एक अपूरणीय क्षति है।

#Hollywood #Entertainment #National #JamesRansoneDeath #JamesRansoneSuicide #TheWireActorDies #ItChapterTwoActorDeath #HollywoodActorDeathNews #HboTheWireCast #GenerationKillActor #EddieKaspbrakActor #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 22, 2025, 08:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




James Ransone: 46 साल की उम्र में अभिनेता ने ली खुद की जान, 'द वायर' फेम जेम्स रैन्सोन के निधन से मची हलचल #Hollywood #Entertainment #National #JamesRansoneDeath #JamesRansoneSuicide #TheWireActorDies #ItChapterTwoActorDeath #HollywoodActorDeathNews #HboTheWireCast #GenerationKillActor #EddieKaspbrakActor #VaranasiLiveNews