BHU: बीएचयू में 1100 दिन बाद आंबेडकर चेयर प्रोफेसर की होगी नियुक्ति, 15 जनवरी है आवेदन की अंतिम तिथि
बीएचयू में करीब 1100 दिन तक सीट साली रहने के बाद डॉ. आंबेडकर चेयर के लिए चेयर प्रोफेसर की नियुक्ति होगी। 15 जनवरी आवेदन की अंतिम तिथि है। आवेदन की हार्डकॉपी 20 जनवरी को शाम पांच बजे तक होलकर हाउस में जमा करनी होगी। वेतन 1.82 लाख से ज्यादा होगा। योग्यता के लिए अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, धार्मिक अध्ययन, दर्शनशास्त्र, संवैधानिक अध्ययन, शिक्षा, ह्यूमैनिटीज, सोशियोलॉजी, सोशल वर्क, लॉ, मानवाधिकार में से किसी एक विषय में पीएचडी की डिग्री अनिवार्य है। कम से कम 10 रिसर्च पेपर प्रकाशित हों। किसी विश्वविद्यालय में 10 साल के शिक्षण का अनुभव हो। बीएचयू में यह चेयर सामाजिक विज्ञान संकाय के अंतर्गत काम करेगा। प्रोफेसर के साथ ही पांच पीएचडी छात्रों को भी दाखिला दिया जाएगा। बीएचयू में इससे पहले सामाजिक विज्ञान संकाय के पूर्व डीन प्रो. मंजीत चतुर्वेदी 22 अक्तूबर 2022 तक आंबेडकर चेयर प्रोफेसर रहे। उनके बाद से ही चेयर प्रोफेसर का पद खाली था। कई बार इसे लेकर सवाल भी खड़े किए गए। पहले से नियुक्त चेयर के प्रोफेसरों और कर्मचारियों का आधा वेतन और मिलने वाली धनराशि भी नहीं मिली। ये चेयर 6 अप्रैल 2016 को डॉ. आंबेडकर के न्याय के विचारों पर रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए स्थापित की गई थी। भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय और रजिस्ट्रार ने इस पर समझौता किया था।
#CityStates #Varanasi #VaranasiNews #VaranasiLatestNews #BhuVaranasi #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 24, 2025, 15:17 IST
BHU: बीएचयू में 1100 दिन बाद आंबेडकर चेयर प्रोफेसर की होगी नियुक्ति, 15 जनवरी है आवेदन की अंतिम तिथि #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #VaranasiLatestNews #BhuVaranasi #VaranasiLiveNews
