Amazon: अमेजन ने लॉन्च किया अलेक्सा+ का वेब वर्जन; अब सीधे ब्राउजर से मिलेगी चैटजीपीटी और जेमिनी को टक्कर

अमेजन ने अपने नेक्स्ट-जेनरेशन अलेक्सा+ असिस्टेंट का वेब वर्जन रोल आउट कर दिया है। यह कदम यूजर्स एआई के साथ बातचीत करने का एक नया तरीका मुहैया कराएगा। कुछ यूजर्स के लिए अब Alexa.com एक फुल चैटबॉट-स्टाइल इंटरफेस में खुल रहा है। जहां अलेक्सा+ को सीधे ब्राउजर के जरिए इस्तेमाल किया जा सकता है। यह बदलाव अलेक्सा+ को चैटजीपीटी और गूगल जेमिनी जैसे टूल्स जैसा बनाता है। इससे यह सिर्फ वॉयस कमांड और स्मार्ट स्पीकर्स तक सीमित न रहकर और भी ज्यादा उपयोगी बन गया है। वेब पर अलेक्सा+ क्या कर सकता है और क्या नहीं द वर्ज (The Verge) की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर आपने चैटजीपीटी या जेमिनी का इस्तेमाल किया है। तो अलेक्सा+ का वेब इंटरफेस आपको काफी जाना-पहचाना लगेगा। स्क्रीन के बीच में एक बड़ा चैट बॉक्स है। इसमें शुरुआत करने के लिए सुझाव दिए गए हैं। रिस्पॉन्स को कॉपी करने के लिए क्विक ऑप्शन भी मौजूद हैं। यूजर्स अब बोलकर कमांड देने के बजाय टाइप कर सकते हैं। अलेक्सा+ से एनालाइज (विश्लेषण) करवाने के लिए फाइलें अपलोड कर सकते हैं। और शॉपिंग लिस्ट या कैलेंडर जैसी चीजों को बड़ी स्क्रीन पर मैनेज कर सकते हैं। बाईं ओर का साइडबार इको डिवाइसेज की चैट हिस्ट्री, बेसिक स्मार्ट होम कंट्रोल्स और अपलोड किए गए डॉक्यूमेंट्स का एक्सेस देता है। ये फीचर्स डिवाइस बदलने पर भी बातचीत को जारी रखना आसान बनाते हैं। प्रोडक्टिविटी बढ़ाने पर है जोर अमेजन इस वेब वर्जन को एक 'प्रोडक्टिविटी बूस्ट' के तौर पर पेश कर रहा है। ऐसे काम जो सिर्फ आवाज के जरिए करना मुश्किल थे। उदाहरण के लिए लंबे डॉक्यूमेंट्स को एडिट करना, फाइलों को रिव्यू करना, या जेनरेट किए गए टेक्स्ट को कॉपी करना। अब कीबोर्ड और माउस की मदद से बहुत आसान हो गए हैं। आप अलेक्सा+ से ट्रिप प्लान करने, स्टडी गाइड बनाने, लेटर लिखने, शॉपिंग करने, रेस्टोरेंट बुक करने या अपलोड की गई फाइलों को एनालाइज करने के लिए कह सकते हैं। और फिर उस आउटपुट को तुरंत कहीं और इस्तेमाल कर सकते हैं। अभी शुरुआती दौर में है यह फीचर हालांकि, यह फीचर अभी शुरुआती चरण में है। वेब इंटरफेस अभी चैटजीपीटी या जेमिनी की तुलना में थोड़ा बेसिक है। इसमें कस्टम बॉट्स या क्रिएटिव कैनवास टूल्स जैसे एडवांस फीचर्स अभी नहीं हैं और फाइल सपोर्ट भी सीमित है। फिलहाल, टेस्टिंग के दौरान अलेक्सा+ मुफ्त है, लेकिन अमेजन की योजना इसे बाद में प्राइम मेंबर्स के लिए बंडल करने की है। जबकि नॉन-प्राइम यूजर्स के लिए इसकी मासिक फीस लगभग 1600-1700 रुपये तक हो सकती है।

#TechDiary #National #Amazon #Alexa #ArtificialIntelligence #AiAssistant #TechNews #Productivity #WebTechnology #SmartHome #Chatbot #DigitalInnovation #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 18, 2025, 14:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Amazon: अमेजन ने लॉन्च किया अलेक्सा+ का वेब वर्जन; अब सीधे ब्राउजर से मिलेगी चैटजीपीटी और जेमिनी को टक्कर #TechDiary #National #Amazon #Alexa #ArtificialIntelligence #AiAssistant #TechNews #Productivity #WebTechnology #SmartHome #Chatbot #DigitalInnovation #VaranasiLiveNews