अमर उजाला संगम: दो दिवसीय संगम आज से, दस बजे से शुरू हो जाएंगे आयोजन; आज शाम कुमार विश्वास देंगे प्रस्तुति
इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं। अमर उजाला और संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय संस्कृतियों के महाकुंभ संगम का आगाज बुधवार को होगा। गोमतीनगर में समतामूलक चौराहे के निकट रिवर फ्रंट पर देशभर की संस्कृतियां अपने व्यंजनों, रहन-सहन, पहनावे और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की छटा बिखेरेंगी। उद्घाटन सुबह 10:30 बजे प्रदेश के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह दीप प्रज्ज्वलन कर करेंगे। दिनभर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ ही शाम का मुख्य आकर्षण देश के सुप्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास होंगे। आयोजन में लखनऊ विकास प्राधिकरण भी सहयोगी की भूमिका में है। 24 और 25 दिसंबर को होने वाले इस भव्य आयोजन में बुधवार को आयोजन की शुरुआत वाद्ययंत्रों के बीच वैदिक मंत्रोच्चार से होगी। इसके बाद सामूहिक गणेश वंदना और लावणी नृत्य की प्रस्तुति होगी। संस्कृति विभाग की ओर से संध्या प्रजापति राजस्थानी गीत प्रस्तुत करेंगी। गतका, गिद्दा और शबद कीर्तन के साथ ही कश्मीरी नृत्य, रेनू लता का गायन और संतूर की प्रस्तुति होगी। बांग्ला नृत्य, जोहरी लोकनृत्य के बाद पुरबिहा गायन और बिरहा की प्रस्तुति देंगे लोक कलाकार अवधेश बालेश्वर, अंगद और संजय। स्वरा त्रिपाठी संस्कार और ब्याह गीतों की प्रस्तुति देंगी।
#CityStates #Lucknow #UttarPradesh #AmarUjalaSangam #AmarUjalaSangamOnTheGomtiRiverFront #HowToReachTheSangam #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 24, 2025, 08:03 IST
अमर उजाला संगम: दो दिवसीय संगम आज से, दस बजे से शुरू हो जाएंगे आयोजन; आज शाम कुमार विश्वास देंगे प्रस्तुति #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #AmarUjalaSangam #AmarUjalaSangamOnTheGomtiRiverFront #HowToReachTheSangam #VaranasiLiveNews
