Amar Ujala Samwad: अमर उजाला संवाद हरियाणा का हिस्सा बनेंगे अरशद वारसी, सिनेमा और करियर पर करेंगे बात
अमर उजाला संवाद इस बार हरियाणा के गुरुग्राम में पहुंचा है। यहां 17 दिसंबर यानी आज बुधवार को खेल, सिनेमा और राजनीति जगत के तमाम दिग्गज शामिल होंगे। इन्हीं में से एक हैं अभिनेता अरशद वारसी। अरशद वारसी आज शाम 4:15 पर अमर उजाला संवाद कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस दौरान वो सिनेमा और अपने करियर को लेकर बात करेंगे। जानते हैं अरशद वारसी के करियर, सफर और उनके बारे में… कैसा बीता बचपन अरशद वारसी का जन्म 19 अप्रैल 1968 को मुंबई में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था, लेकिन उनकी जिंदगी की शुरुआत आसान नहीं थी। एक इंटरव्यू में अरशद ने बताया था कि 14 साल की उम्र में ही उनके सिर से माता-पिता का साया उठ गया। उनके पिता को हड्डी का कैंसर हुआ और मां भी दो साल के भीतर चल बसीं। नासिक के बार्न्स बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाई कर रहे अरशद को पैसे की कमी के कारण 10वीं के बाद स्कूल छोड़ना पड़ा। 17 साल की उम्र में अरशद मुंबई की सड़कों पर कॉस्मेटिक्स बेचने वाले सेल्समैन बन गए। एक इंटरव्यू में उन्होंने उन्होंने कहा था कि मैं घर-घर जाकर लाली-लिपस्टिक बेचता था। उस वक्त सोचा भी नहीं था कि एक दिन फिल्मों में काम करूंगा। बाद में उन्होंने फोटो लैब में काम किया और डांस में रुचि जगने पर एक डांस ग्रुप जॉइन किया। उनकी प्रतिभा ने उन्हें 1991 में भारतीय डांस प्रतियोगिता जितवाई और 21 साल की उम्र में विश्व डांस चैंपियनशिप में चौथा स्थान हासिल किया।
#Bollywood #Entertainment #National #ArshadWarsiProfile #ArshadWarsiBiography #ArshadWarsiMoviesList #ArshadWarsiCareerJourney #ArshadWarsiAgeFamily #ArshadWarsiAwards #ArshadWarsiBollywoodFilms #CircuitActorArshadWarsi #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 17, 2025, 09:19 IST
Amar Ujala Samwad: अमर उजाला संवाद हरियाणा का हिस्सा बनेंगे अरशद वारसी, सिनेमा और करियर पर करेंगे बात #Bollywood #Entertainment #National #ArshadWarsiProfile #ArshadWarsiBiography #ArshadWarsiMoviesList #ArshadWarsiCareerJourney #ArshadWarsiAgeFamily #ArshadWarsiAwards #ArshadWarsiBollywoodFilms #CircuitActorArshadWarsi #VaranasiLiveNews
