Amar Ujala Samwad: अभिनेता वरुण शर्मा बोले- अखबार का अनुभव सबसे अलग, दूसरा माध्यम नहीं ले सकता जगह
सिनेमा हर भारतीय के रगों में दौड़ता है लेकिन ओटीटी भी बेहतर प्लेटफॉर्म है। यह बातें आने वाली फिल्म राहु केतु के अभिनेता पुलकित सम्राट ने अमर उजाला संवाद कार्यक्रम में कहीं। इस मौके पर मंच पर मौजूद अभिनेता वरुण शर्मा और अभिनेत्री शालिनी पांडे ने भारतीय फिल्म को लेकर चर्चा की। इस दौरान वरुण ने कहा कि अखबार की फीलिंग सबसे अलग है, कोई दूसरा माध्यम इसकी जगह नहीं ले सकता है। पुलकित ने आने वाली फिल्म को लेकर बताया कि इसकी स्क्रिप्ट बहुत अच्छी है और इसमें कहानी, एक्शन ड्रामा सब कुछ है। शालिनी ने कहा कि हर एक्टर हाइप के लिए जीता है। मैंने अर्जुन रेड्डी के टाइम यह बहुत किया है। यह बहुत खूबसूरत अहसास है।
#CityStates #Gurugram #AmarUjalaSamwad #Samwad #AmarUjalaSamwadHaryana #VarunSharma #PulkitSamrat #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 18, 2025, 09:51 IST
Amar Ujala Samwad: अभिनेता वरुण शर्मा बोले- अखबार का अनुभव सबसे अलग, दूसरा माध्यम नहीं ले सकता जगह #CityStates #Gurugram #AmarUjalaSamwad #Samwad #AmarUjalaSamwadHaryana #VarunSharma #PulkitSamrat #VaranasiLiveNews
