Samwad 2025: पिता ने पसीने की कमाई से बेटे को बनाया सितारा, पढ़ें टीम इंडिया के स्टार इशांत के संघर्ष की कहानी

अमर उजाला संवाद इस बार हरियाणा पहुंचा है। गुरुग्राम में 17 दिसंबर यानी बुधवार को होने वाले इस खास आयोजन में मनोरंजन, खेल और राजनीति सहित अलग-अलग क्षेत्रों की तमाम दिग्गज हस्तियां हिस्सा लेंगी। इसी कड़ी में भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज इशांत शर्मा भी इस खास कार्यक्रम में शामिल होंगे।महज 18 साल की उम्र में डेब्यू कर रातों-रात दौलत-शोहरत और प्रसिद्धी पाने वाले इशांत शर्मा की कहानी किसी भी साधारण परिवार के युवक के लिए प्रेरणा हो सकती है। दो सितंबर 1988 को जन्में इशांत आज देश के दिग्गज गेंदबाजों में से एक माने जाते हैं। वह 100 टेस्ट खेलने वाले भारत के चुनिंदा पेसरों में से एक हैं। हालांकि, किसी ने नहीं सोचा होगा कि यह पेसर इतने लंबे समय तक राष्ट्रीय टीम की सेवा करेगा, लेकिन उन्होंने सभी को गलत साबित करते हुए उन पेसरों में शामिल हुए, जिन्होंने क्रिकेट के दो सबसे लंबे प्रारूप में कामयाबी हासिल की। इशांत ने 25 मई 2007 को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट डेब्यू और 29 जून 2007 को दक्षिण अफ्रीका के वनडे डेब्यू किया था। वह अपने लंबे बालों की वजह से भी सुर्खियों में रहे।दोस्तों में लंबू के नाम से चर्चित इशांत शर्माने 150 किमी प्रति घंटा की स्पीड से गेंदबाजी की है।

#CricketNews #International #AmarUjalaSamwad #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 13, 2025, 17:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Samwad 2025: पिता ने पसीने की कमाई से बेटे को बनाया सितारा, पढ़ें टीम इंडिया के स्टार इशांत के संघर्ष की कहानी #CricketNews #International #AmarUjalaSamwad #VaranasiLiveNews