Samwad 2025: जहां विरासत बनी ताकत! हरियाणा की मुक्केबाज जेस्मिन लंबोरिया के विश्व चैंपियन बनने का सफर; पढ़ें
अमर उजाला संवाद इस बार हरियाणा पहुंचा है। गुरुग्राम में 17 दिसंबर यानी बुधवार को होने वाले इसखास आयोजन में मनोरंजन, खेल और राजनीति सहित अलग-अलग क्षेत्रों की तमाम दिग्गज हस्तियां हिस्सा लेंगी। इसी कड़ी में भारत की स्टार मुक्केबाज जेस्मिन लंबोरियाभी इस खास कार्यक्रम में शामिल होंगी। वैसे तो हरियाणा की धरती ने भारतीय खेल जगत को कई दिग्गज दिए हैं और इसी परंपरा की नई कड़ी हैं जेस्मिन लंबोरिया। 30 अगस्त 2001 को जन्मी जैस्मिन ने पेरिस 2024 ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर देश का नाम रोशन किया। इसके बाद उन्होंने विश्व मुक्केबाजीमंच पर इतिहास रचते हुए खेल की नई वैश्विक संस्था के तहत आयोजित पहले वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर खुद को विश्व चैंपियन साबित किया।
#Sports #International #AmarUjalaSamvad #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 16, 2025, 09:06 IST
Samwad 2025: जहां विरासत बनी ताकत! हरियाणा की मुक्केबाज जेस्मिन लंबोरिया के विश्व चैंपियन बनने का सफर; पढ़ें #Sports #International #AmarUjalaSamvad #VaranasiLiveNews
