अमर उजाला संवाद: काशीवासी बोले- वीआईपी वाहन से जिंदा त छोड़ द मुर्दा भी फंसल हउवन सांसत में, व्यवस्था पर सवाल
श्रीकाशी विश्वनाथ और बाबा कालभैरव मंदिर क्षेत्र के आसपास की यातायात, गंदगी और भीड़ प्रबंधन पर पराड़कर भवन में अमर उजाला की ओर से संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें व्यापारी, मंदिरों के महंत, पुजारी, आम नागरिक, पार्षदों ने समस्याएं और सुझाव रखे। भाजपा विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी और नगर निगम के कोतवाली जोनल अधिकारी मृत्युजंय नारायण मिश्रा ने समस्याओं को सुन उनके निस्तारण का आश्वासन दिया। व्यापारी जितेंद्र कुमार जायसवाल ने कहा कि एक टोटो और दूसरा वीआईपी वाहनों ने श्रीकाशी विश्वनाथ, बाबा कालभैरव मंदिर क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया। जहां बाइक नहीं पा रही वहां टोटो वाले चले जा रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि इन वीआईपी वाहनों से जिंदा त छोड़ द, मुर्दा भी फंसल सांसत में। बनारसी साड़ी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अंजनी मिश्रा ने कहा कि पक्के महाल की गलियों में पालतू पशु भी गंदगी करते हैं। कालभैरव मंदिर के महंत सुमित उपाध्याय ने कहा कि मंदिर में वीआईपी दर्शन के कारण भी समस्या होती है। अफसरों के भी गेस्ट होते हैं। सिपाही के भी गेस्ट होते हैं। उन्होंने मांग की कि कालभैरव मंदिर में पुलिस फोर्स की तैनाती बढ़ाई जाए। विशेश्वरगंज काल भैरव व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता ने कहा कि पूर्वांचल की सबसे बड़ी किराना मंडी में बने कूड़ा घर को नगर निगम दूसरी जगह शिफ्ट कराए। कोतवाली जोन में वेंडिंग जोन बनाया गया है। नए वेंडिंग जोन की तलाश भी की जा रही है जहां कि दुकानें शिफ्ट की जा सकें। बड़े दुकानदार अपनी दुकानों के बाहर तीन-चार फिट तक या तो कब्जा किए हैं या दूसरी छोटी दुकानें लगवाते हैं। निगम ऐसे दुकानदारों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करेगा। —मृत्युजंय नारायण मिश्रा, जोनल अधिकारी, कोतवाली जोन।
#CityStates #Varanasi #AmarUjalaSamvad #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2025, 13:34 IST
अमर उजाला संवाद: काशीवासी बोले- वीआईपी वाहन से जिंदा त छोड़ द मुर्दा भी फंसल हउवन सांसत में, व्यवस्था पर सवाल #CityStates #Varanasi #AmarUjalaSamvad #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #VaranasiLiveNews
