अमर उजाला संवाद हरियाणा: कल गुरुग्राम के होटल क्राउन प्लाजा में होगा आयोजन, सीएम नायब सैनी होंगे शामिल
अमर उजाला की ओर से आयोजित हरियाणा संवाद का आयोजन कल गुरुग्राम के होटल क्राउन प्लाजा में किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण संवाद कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम में योग गुरु स्वामी रामदेव और युवा वेदपाठी वेदमूर्ति देवव्रत महेश रेखे की विशेष सहभागिता रहेगी। हरियाणा संवाद में देश के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी दो दर्जन से अधिक जानी-मानी हस्तियां हिस्सा लेंगी। सिनेमा जगत से अभिनेता अरशद वारसी, जयदीप अहलावत और वरुण शर्मा समेत एक दर्जन हस्तियां कार्यक्रम में मौजूद रहेगी। इसके अलावा खेल, उद्योग, साहित्य, शिक्षा और संस्कृति से जुड़े प्रतिष्ठित चेहरे संवाद का हिस्सा बनेंगे। स्वामी रामदेव (योग गुरु) योग गुरु स्वामी रामदेव देश-विदेश में योग और आयुर्वेद के प्रमुख प्रवर्तक के रूप में पहचाने जाते हैं। उन्होंने पतंजलि योगपीठ की स्थापना कर योग को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया। स्वामी रामदेव के योग शिविरों से करोड़ों लोग प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हैं। वे भारतीय जीवनशैली, स्वास्थ्य और सनातन संस्कृति को वैश्विक मंच पर स्थापित करने के प्रयासों में सक्रिय रहे हैं। पिछले 25 सालसे योग को लेकर चर्चा में हैं। हरियाणा संवाद में योग, स्वास्थ्य और सनातन मूल्यों पर अपने विचार साझा करेंगे। वेदमूर्ति देवव्रत महेश रेखे (युवा वेदपाठी) महाराष्ट्र के अहिल्यानगर में जन्मे 19 वर्षीय वेदमूर्ति देवव्रत महेश रेखे काशी के रामघाट स्थित वल्लभराम शालिग्राम सांगवेद विद्यालय के छात्र हैं। हाल ही में देवव्रत ने वेदपाठ की आठ विधाओं में सर्वाधिक कठिन माने जाने वाले दंडक्रम पारायण व्रत को मात्र 50 दिनों में बिना किसी त्रुटि के पूर्ण कर विशेष पहचान बनाई। यह शुक्ल यजुर्वेद की माध्यंदिन शाखा के लगभग 2000 मंत्रों का अत्यंत जटिल पाठ है। हरियाणा संवाद में देवव्रत वेद-विज्ञान और भारतीय ज्ञान परंपरा पर अपने विचार रखेंगे। अगस्त नंदा (अभिनेता) फिल्म द आर्चीज से अपने फिल्मी कॅरिअर की शुरुआत करने वाले, लेखिका एवं उद्यमी श्वेता बच्चन और उद्योगपति निखिल नंदा के पुत्र व महानायक अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य, इन दिनों अपनी आगामी फिल्म इक्कीस को लेकर चर्चा में हैं। श्रीराम राघवन की ओर से निर्देशित यह फिल्म 1971 के भारत-पाक युद्ध के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता शहीद सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण क्षेत्रपाल के जीवन पर आधारित है। हरियाणा संवाद में अगस्त्य सिनेमा और अपने अनुभवों पर बातचीत करेंगे। संवाद के सहयोगी लाइटिंग पार्टनर : ओरिएंट बाई जयंता एसोसिएट पार्टनर : इलेंटा मार्ट नॉलेज पार्टनर : चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेजेस द्विवन बाय : किआ
#CityStates #DelhiNcr #Delhi #AmarUjalaSamwad #AmarUjalaSamwadHaryana #HaryanaCmNayabSinghSaini #Samwad #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 16, 2025, 07:05 IST
अमर उजाला संवाद हरियाणा: कल गुरुग्राम के होटल क्राउन प्लाजा में होगा आयोजन, सीएम नायब सैनी होंगे शामिल #CityStates #DelhiNcr #Delhi #AmarUjalaSamwad #AmarUjalaSamwadHaryana #HaryanaCmNayabSinghSaini #Samwad #VaranasiLiveNews
