Varanasi News: संयम और अनुशासन से मिलेगी स्त्री शक्ति को समृद्धि, महिलाओं को मिले निवेश के टिप्स
अमर उजाला बोनस और केनरा रोबेको म्यूचुअल फंड की ओर से सोमवार को कैंट स्थित होटल सूर्या में स्त्री शक्ति समृद्धि कार्यक्रम हुआ। विशेषज्ञों ने महिलाओं को बताया कि वह अपनी छोटी- छोटी बचत को म्यूचुअल फंड में निवेश कर लंबी अवधि में मोटा लाभ कमा सकती हैं। यहां महिलाओं ने सीखा कि किस तरह सही समय और संयम के साथ निवेश करने पर समृद्धि के साथ जीवन व्यतीत कर सकती हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ केनरा रोबेको म्युचुअल फंड के वाइस प्रेसिडेंट और जोनल सेल्स हेड उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड धीरज दीन एवं अभिजीत मालवीय, मैनेजर सेल्स, केनरा रोबेको म्यूचुअल फंड ने दीप प्रज्ज्वलन कर साथ किया। मुख्य वक्ता धीरज दीन ने बताया कि साल 2000 में जहां सिर्फ 5 लाख म्यूचुअल फंड फोलियो थे। वह बढ़कर 25 करोड़ से अधिक हो चुके हैं। इस दौरान लंबी अवधि में निवेश करने और संयम के साथ निवेश में बने रहने के फायदे भी बताए। जितनी जल्दी निवेश की शुरुआत की जाए तो, चक्रवृद्धि ब्याज का फायदा अधिक मिलता है। महिलाएं तेजी से निवेश के विकल्पों को अपनाने में रुचि दिखा रही हैं। स्त्री शक्ति समृद्धि जैसे कार्यक्रम महिलाओं को अधिक संख्या में जागरूक बनाने में बेहद मददगार साबित हो रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान मानव एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट्स के बच्चों ने गणेश वंदना पर आकर्षक प्रस्तुति दी।
#CityStates #Varanasi #VaranasiNews #VaranasiLatestNews #AmarUjalaBonus #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2026, 17:01 IST
Varanasi News: संयम और अनुशासन से मिलेगी स्त्री शक्ति को समृद्धि, महिलाओं को मिले निवेश के टिप्स #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #VaranasiLatestNews #AmarUjalaBonus #VaranasiLiveNews
