हम खून के रिश्ते से जुड़े हैं , अरमान मलिक से तुलना किए जाने पर अमाल ने दी प्रतिक्रिया, फैंस से की ये अपील

अमाल मलिक और अरमान मलिक संगीत जगत के एक जाना-पहचाना नाम हैं। दोनों ने इंडस्ट्री को कई सुपरहिट गाने दिए हैं। हालांकि, अपनी एक-दूसरे से तुलना किए जाने पर दोनों ही भाइयों ने विरोध किया है। बीते दिनों अरमान मलिक ने एक बार फिर फैंस से अमाल से अपनी तुलना न करने का अनुरोध किया था। अब अरमान मलिक की पोस्ट पर भाई अमाल मलिक की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। जानिए अमाल मलिक ने प्रतिक्रिया देते हुए क्या कुछ कहा… मेरा भाई मेरा गौरव है अरमान मलिक ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए लोगों से अपील की थी कि अमाल और उनकी तुलना न करें। वो दोनों इससे काफी बड़े हो चुके हैं। अब अमाल मलिक ने अरमान की पोस्ट को री-शेयर करते हुए इस पर प्रतिक्रिया दी है। अमाल ने अपनी पोस्ट में लिखा, प्लीज भाइयों, ऐसा मत करो। हम खून के रिश्ते से जुड़े हैं, कोई चीज हमें अलग नहीं करती। मेरा भाई मेरा गौरव है, मेरा बच्चा है, मेरा सब कुछ है। उसे किसी भी तरह से चोट पहुंचाना या उसका अपमान करना मुझे चोट पहुंचाने के बराबर है। बस प्यार फैलाओ और चलो अब से एक बड़ा, खुशहाल फैन फैमिली बनें। दिल से आप लोगों से ये ही अनुरोध है। Please bhai log lets not do this.We are united by blood, divided by nothing.My brother is my pride, my baby, my everything, hurting or disrespecting him in any way is equal to hurting me.Just spread love amp; lets be a bigger, happier fan family from here on.Dil se request… https://t.co/yLsKIvN1VVmdash; Amaal Mallik (@AmaalMallik) December 28, 2025 संगीत को ही सबकुछ कहने दें इससे पहले अरमान मलिक ने भी कुछ इसी तरह की पोस्ट की थी। एक्स पर की अपनी पोस्ट में अरमान ने लिखा था, मुझे सचमुच समझ नहीं आता कि प्रशंसकों का एक वर्ग मुझे और अमाल को एक-दूसरे के खिलाफ क्यों खड़ा करने की कोशिश करता रहता है। हमारे रास्ते अलग हैं, लेकिन हमें खुशी हमेशा एक-दूसरे को आगे बढ़ते और सफल होते देखकर ही मिली है। कृपया तुलना करना बंद करें। हम इससे कहीं बड़े हैं। आगे अरमान ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि नए साल में बहुत सारा रोमांचक संगीत और नई ऊर्जा आने वाली है, इसलिए इस पर ऊर्जा बर्बाद करने का कोई मतलब नहीं है। आइए एकजुट होकर साथ चलें और संगीत को ही सब कुछ कहने दें। I genuinely dont understand why a section of the fandom keeps trying to pit me and Amaal against each other. Our paths are different, but our joy has always come from seeing each other grow and succeed.Please end the comparisons. Were bigger than that. Theres too much…mdash; ARMAAN ✦ (@ArmaanMalik22) December 27, 2025 बिग बॉस 19 में नजर आए थे अमाल मलिक अमाल मलिक हाल ही में बिग बॉस 19 में नजर आए थे। यहां अमाल फाइनल तक पहुंचे थे। लेकिन फाइनल में वो पांचवें नंबर पर रहे थे, जबकि गौरव खन्ना बिग बॉस 19 के विजेता बने थे। अमाल और अरमान की जोड़ी ने बॉलीवुड को कई यादगार गाने दिए हैं। इनमें बोल दो न जरा, कौन तुझे यूं प्यार करेगा, चले आना, मैं हूं हीरो तेरा, जब तक और सब तेरा जैसे गाने शामिल हैं।

#Bollywood #National #AmaalMallik #ArmaanMallik #AmaalArmaanMallik #ArmaanMallikSongs #AmaalMallikCareer #AmaalMallikSongs #AmaalMallikBestSongs #AmaalMallikHitSongs #AmaalMallikBiggBoss #AmaalMallikBiggBoss19 #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2025, 13:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हम खून के रिश्ते से जुड़े हैं , अरमान मलिक से तुलना किए जाने पर अमाल ने दी प्रतिक्रिया, फैंस से की ये अपील #Bollywood #National #AmaalMallik #ArmaanMallik #AmaalArmaanMallik #ArmaanMallikSongs #AmaalMallikCareer #AmaalMallikSongs #AmaalMallikBestSongs #AmaalMallikHitSongs #AmaalMallikBiggBoss #AmaalMallikBiggBoss19 #VaranasiLiveNews