Alwar News: बानसूर में युवक का अपहरण कर बेरहमी से पिटाई की, वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस

जिले के बानसूर में एक युवक का अपहरण कर उसके साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें कुछ युवक पीड़ित के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। मामला 8 दिसंबर की शाम करीब साढ़े चार बजे का है। पीड़ित ग्रीस पुत्र उमराव जोगी निवासी कल्याणपुरा ने शुक्रवार शाम को बानसूर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया कि उस दिन वह अपने चाचा के साथ हरसौरा रोड पर एक होटल के सामने सामान खरीद रहा था, तभी एक काली स्कॉर्पियो और बुलेट बाइक पर सवार 6 युवक शिवम शर्मा, संदीप शेखावत, पुष्पेंद्र, नीरज, रिंकू जाट और एक अन्य युवक वहां पहुंचे। ग्रीस के अनुसार इन युवकों ने पहले उसके साथ मारपीट की और फिर बात करने के बहाने जबरदस्ती स्कॉर्पियो में डाल लिया। आरोपी उसे चतरपुरा के पास एक स्विमिंग पूल पर ले गए, जहां उसे मुर्गा बनाकर बुरी तरह पीटा गया और इस दौरान उसका वीडियो भी बनाया गया। ये भी पढ़ें:Jaipur News:ACB के हत्थे चढा घूसखोर डॉक्टर नेताओं के नाम पर करता था वसूली,जांच में चौंकाने वाले खुलासे पीड़ित ने बताया कि बदमाशों ने उसे जान से मारने की धमकी दी और फिर स्कॉर्पियो में डालकर बानसूर लाकर नारायणपुर रोड पर पटककर फरार हो गए। डरा-सहमा ग्रीस घटना के बाद भिवाड़ी चला गया और वहां जाकर परिजनों को पूरी बात बताई। ग्रीस ने पुलिस को बताया कि आरोपी अक्सर उनके गांव में सड़क पर शराब पार्टी करते थे। जब उसने उन्हें ऐसा करने से रोका, तो वे उसे धमकाने लगे और उसी रंजिश के चलते अपहरण और मारपीट की घटना को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

#CityStates #Alwar #Rajasthan #Bansur #YouthBrutallyBeaten #VideoGoesViral #CctvFootage #Kalyanpura #LiquorParty #NarayanpurRoad #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 13, 2025, 21:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Alwar News: बानसूर में युवक का अपहरण कर बेरहमी से पिटाई की, वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस #CityStates #Alwar #Rajasthan #Bansur #YouthBrutallyBeaten #VideoGoesViral #CctvFootage #Kalyanpura #LiquorParty #NarayanpurRoad #VaranasiLiveNews