Uttarkashi News: अल्पाइन पब्लिक स्कूल की टीम ने जीता रजत और कांस्य पदक जीता

उत्तरकाशी। भारतीय शिक्षा बोर्ड की ओर से जयपुर राजस्थान में आयोजित राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में अल्पाइन पब्लिक स्कूल की टीम ने रजत और कांस्य पदक जीता। इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने योग प्रतियोगिता के अंडर 17 बालक और बालिका वर्ग में प्रतिभाग किया था।प्रधानाचार्य मेजर आरएस जमनाल (सेनि) ने बताया कि 8 से 22 नवंबर तक देश के विभिन्न शहरों में भारतीय शिक्षा बोर्ड की ओर से प्रथम राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस क्रम में खो-खो एवं योग प्रतियोगिता का आयोजन 21-22 नवंबर को मानसरोवर जयपुर स्थित अमेरिकन इंटरनेशनल स्कूल जयपुर में हुआ जिसमें सात राज्यों के 20 से अधिक विद्यालयों के 650 से 700 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। विद्यालय से प्रतिभाग करने वाली टीम में जाह्वी मटूड़ा व खुशी उनियाल की जोड़ी ने अंडर 17 कलात्मक वर्ग में रजत पदक जीता। अंश पंवार ने अंडर 17 कलात्मक एकल वर्ग में कांस्य पदक जीता। वहीं, समृद्धि व स्नेहा नाथ की जोड़ी ने अंडर 17 कलात्मक वर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किया। प्रतियोगिता के विजेताओं को योग आसन भारत व हरियाणा योग आयोग के अध्यक्ष जयदीप आचार्य शर्मा व भारतीय शिक्षा बोर्ड के अनिल शर्मा ने मेडल व सर्टिफिकेट प्रदान किया। संवाद

#AlpinePublicSchoolTeamWonSilverAndBronzeMedals #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 23, 2025, 19:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Uttarkashi News: अल्पाइन पब्लिक स्कूल की टीम ने जीता रजत और कांस्य पदक जीता #AlpinePublicSchoolTeamWonSilverAndBronzeMedals #VaranasiLiveNews