अल्लू अर्जुन ने जापानी में बोला पुष्पा 2 का डायलॉग, टोक्यो में फिल्म की प्रीमियर पर साथ दिखीं रश्मिका मंदाना
अल्लू अर्जुन इन दिनों जापान के टोक्यो में हैं, जहां उनकी सुपरहिट फिल्म पुष्पा 2: द रूल का प्रीमियर हुआ है। इस दौरान अल्लू अर्जुन ने प्रीमियर में जापानी भाषा में फिल्म का डायलॉग बोलकर जापान के लोगों को भी अपना फैन बना लिया। अल्लू अर्जुन का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। अल्लू अर्जुन का जापानी डायलॉग सुनकर खुश हुए फैंस अर्जुन इस सप्ताह की शुरुआत में फिल्म के प्रचार के लिए टोक्यो पहुंचे, जो जापान में पुष्पा कुनरिन के नाम से रिलीज हो रही है। इस मौके पर अल्लू अर्जुन के अलावा फिल्म की लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी जापान में इस कार्यक्रम में पहुंचीं। वीडियो में दिखता है कि थिएटर खचाखच दर्शकों से भरा है। प्रीमियर के दौरान अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टेज पर मौजूद हैं। इसी बीच अल्लू अर्जुन जापानी में फिल्म का डायलॉग बोलते हैं। जिसे सुनते ही वहां मौजूद फैंस उत्साहित हो जाते हैं। वो इस पर तालियां मारते हैं और सीटियां बजाते हैं। View this post on Instagram A post shared by Pushpa (@pushpamovie) जापान से सामने आईं तस्वीरें इसके अलावा कार्यक्रम से रश्मिका मंदाना और अल्लू अर्जुन की तस्वीरें भी सामने आई हैं। तस्वीरों में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टेज पर खड़े हुए काफी खुश नजर आ रहे हैं। इसके अलावा एक तस्वीर में दोनों कलाकार फिल्म का सिग्नेचर स्टेप भी कर रहे हैं। जबकि एक तस्वीर में दोनों बैठे बातें कर रहे हैं।
#SouthCinema #National #AlluArjun #Pushpa2 #RashmikaMandanna #Pushpa2TheRule #Pushpa2TheRuleInJapan #Pushpa2TheRuleReleaseJapan #Pushpa2ReleaseInJapan #Pushpa2PremiereInJapan #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 15, 2026, 16:29 IST
अल्लू अर्जुन ने जापानी में बोला पुष्पा 2 का डायलॉग, टोक्यो में फिल्म की प्रीमियर पर साथ दिखीं रश्मिका मंदाना #SouthCinema #National #AlluArjun #Pushpa2 #RashmikaMandanna #Pushpa2TheRule #Pushpa2TheRuleInJapan #Pushpa2TheRuleReleaseJapan #Pushpa2ReleaseInJapan #Pushpa2PremiereInJapan #VaranasiLiveNews
