Meerut News: मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप, बीएलओ पर पक्षपात के गंभीर आरोप
ग्रामीणों ने एसडीएम से की शिकायतसंवाद न्यूज एजेंसीसरधना। तहसील क्षेत्र के टेहरकी मिलक में मतदाता सूची के सत्यापन को लेकर गंभीर आरोप सामने आए हैं। ग्राम प्रधान समेत ग्रामीणों ने बीएलओ पर एक विशेष राजनीतिक दल के पक्ष में काम करने और जानबूझकर मतदाता सूची में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है। उपजिलाधिकारी को शिकायत पत्र सौंपकर निष्पक्ष जांच व कार्रवाई की मांग की है। शिकायत में बताया कि टेहरकी में नियुक्त बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाता सत्यापन के दौरान पक्षपात किया गया। आरोप है कि कई विवाहित महिलाओं, मृत व्यक्तियों और वर्षों से गांव से बाहर रह रहे लोगों के नाम मतदाता सूची से नहीं हटाए गए, जबकि सत्यापन के बावजूद कई नए मतदाताओं के नाम वर्ष 2025 की मतदाता सूची में शामिल नहीं किए गए। ग्रामीणों का कहना है कि बीएलओ पूर्व में भी एक विशेष पक्ष की चुनावी गतिविधियों में संलिप्त रही हैं। इसकी शिकायत पहले भी प्रशासन से की जा चुकी है। इसके बावजूद बीएलओ ने कथित तौर पर केवल पूर्व प्रधान के समर्थकों के नाम जोड़ने का कार्य किया है और नए मतदाताओं को सूची से बाहर रखा है। शिकायतकर्ताओं के अनुसार जब नए मतदाताओं के आधार कार्ड बीएलओ को सौंपे गए तो उन्होंने न तो रिसीविंग दी और न ही नाम जोड़ने की प्रक्रिया पूरी की। आरोप है कि आधार कार्ड वापस करते हुए बीएलओ ने नाम जोड़ने से साफ इन्कार कर दिया। ग्राम प्रधान विमला देवी व ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से मांग की है कि गलत तरीके से जोड़े गए नामों को हटाया जाए, पात्र नए मतदाताओं के नाम सूची में शामिल किए जाएं और संबंधित बीएलओ के खिलाफ जांच कर उचित कार्रवाई की जाए।
#AllegationsOfIrregularitiesInVoterList #SeriousAllegationsOfBiasAgainstBLO #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2025, 18:49 IST
Meerut News: मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप, बीएलओ पर पक्षपात के गंभीर आरोप #AllegationsOfIrregularitiesInVoterList #SeriousAllegationsOfBiasAgainstBLO #VaranasiLiveNews
