Budaun News: केसीसी ऋण खाते से लाखों की धोखाधड़ी का आरोप

बिल्सी। गांव सतेती पट्टी गजा निवासी किसान मुकेश सिंह ने पंजाब नेशनल बैंक की अंबियापुर शाखा के प्रबंधक पर केसीसी ऋण खाते से धोखाधड़ी कर 8.74 लाख रुपये निकालने, गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। न्यायालय के आदेश पर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।पीड़ित के अनुसार, उनके पिता स्व. हरपाल सिंह के एकल नाम से बैंक में केसीसी ऋण खाता संचालित था। पिता की मृत्यु के बाद उन्होंने 27 अक्तूबर 2023 को खाते का पूरा बकाया 8,74,950 रुपये जमा कर दिए, बावजूद इसके बैंक ने खाता बंद नहीं किया। स्टेटमेंट देखने पर उसी दिन खाते से 8,74,960 की निकासी पाए जाने का आरोप है। मुकेश सिंह का कहना है कि शिकायत करने पर शाखा प्रबंधक ने अभद्रता की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस में शिकायत के बावजूद कार्रवाई न होने पर उन्होंने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय ने प्रार्थना पत्र स्वीकार करते हुए कोतवाल बिल्सी को एफआईआर दर्ज कर जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस ने अंबियापुर बैंक शाखा के प्रबंधक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर प्रकरण की जांच शुरु कर दी है।

#AllegationsOfFraudInvolvingMillionsOfRupeesFromKCCLoanAccounts. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 15, 2025, 01:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Budaun News: केसीसी ऋण खाते से लाखों की धोखाधड़ी का आरोप #AllegationsOfFraudInvolvingMillionsOfRupeesFromKCCLoanAccounts. #VaranasiLiveNews