Ujjain News: नागदा में ईसाई समाज की प्रार्थना सभा को लेकर विवाद, धर्मांतरण का आरोप, पुलिस ने दी समझाइश

नागदा के सिगड़ी 95 स्थित एक होटल में ईसाई समाज की प्रार्थना सभा के दौरान विवाद हो गया। स्थानीय हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने सभा के दौरान धर्मांतरण का आरोप लगाया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। जानकारी के अनुसार सिगड़ी 95 होटल में पिछले एक वर्ष से हर सप्ताह यह प्रार्थना सभा आयोजित की जा रही थी। इसका संचालन नागदा के पाडल्या रोड क्षेत्र में संचालित एक कोचिंग संस्थान से जुड़े लोगों द्वारा किया जाता है। आज सभा में लगभग 50 से 70 लोग शामिल थे, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी थे। हिंदू संगठनों ने सभा पर आपत्ति जताई और धर्मांतरण की गतिविधियों का आरोप लगाया। हालांकि, प्रार्थना सभा में मौजूद लोगों ने खुद इन आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि वे अपनी इच्छा से सभा में आते हैं और किसी प्रकार का दबाव नहीं है। सभा में शामिल एक महिला ने बताया कि लंबे समय से बीमारी से परेशान होने के बाद प्रार्थना में शामिल होने से उसे राहत मिली है। पुलिस ने दी समझाइश बिड़लाग्राम थाना एसआई संजय माथुर ने बताया कि प्रार्थना सभा में अधिकतर लोग हिंदू समुदाय से थे, जबकि एक सिख दंपती भी शामिल था। विवाद की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने सभी पक्षों से शांति बनाए रखने का आग्रह किया। इस दौरान पुलिस ने प्रार्थना सभा का संचालन कर रहे चार शिक्षकों नवीन पीटर, पीवी जोश, अजय परमार, आशीष भवासार और होटल मैनेजर सोनू पिता भारत सिंह के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि भविष्य में किसी भी अवैध या विवादित गतिविधि पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। ये भी पढ़ें-16 जनवरी को लाड़ली बहनों के खातों में पहुंचेगी 32वीं किश्त, सीएम करेंगे 1836 करोड़ रुपये का अंतरण तनाव की स्थिति बन गई मौके पर जांच के दौरान धर्म परिवर्तन से जुड़ा कोई प्रमाण नहीं मिला। हालांकि वहां मौजूद लोगों के बैग से धार्मिक ग्रंथ बाइबल बरामद हुई, जिसके आधार पर प्रार्थना कराई जा रही थी। पुलिस के अनुसार कार्यक्रम के लिए किसी प्रकार की अनुमति नहीं ली गई थी, जिस कारण वहां कुछ समय के लिए तनाव की स्थिति बन गई। यह हुई कार्रवाई पुलिस ने मौके से पांच व्यक्तियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। वहीं होटल मालिक और मैनेजर के खिलाफ भी अपराध पंजीबद्ध किया गया है। ईसाई समुदाय से जुड़े कुछ लोगों के खिलाफ भी बिना अनुमति कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई, जिन्हें न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस का स्पष्ट कहना है कि मामले में धर्मांतरण जैसी कोई बात सामने नहीं आई है, स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और आगे भी सतर्क निगरानी रखी जा रही है।

#CityStates #Crime #MadhyaPradesh #Ujjain #Nagda #PrayerMeetingControversy #ConversionAllegations #ChristianCommunity #HinduOrganization #PoliceAction #RestrictiveAction #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2026, 06:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ujjain News: नागदा में ईसाई समाज की प्रार्थना सभा को लेकर विवाद, धर्मांतरण का आरोप, पुलिस ने दी समझाइश #CityStates #Crime #MadhyaPradesh #Ujjain #Nagda #PrayerMeetingControversy #ConversionAllegations #ChristianCommunity #HinduOrganization #PoliceAction #RestrictiveAction #VaranasiLiveNews