Meerut News: सरकारी तालाब पर अवैध कब्जे का आरोप
भाकियू क्रांतिकारी ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापनसंवाद न्यूज एजेंसीसरधना। कालंद रोड स्थित सरकारी तालाब की भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे और निर्माण को लेकर भाकियू क्रांतिकारी ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। संगठन ने आरोप लगाया कि सरकारी तालाब की भूमि पर भूमाफिया द्वारा जबरन कब्जा कर अवैध निर्माण किया जा रहा है।ज्ञापन में बताया कि उक्त भूमि राजस्व अभिलेखों में सार्वजनिक तालाब के रूप में दर्ज है। यह खसरा संख्या कुल आठ खेवटों में विभाजित है, जिनमें नगर पालिका सरधना के तालाब के रूप में दर्ज हैं। संगठन ने न्यायालय के हवाले से स्पष्ट किया कि तालाब, पोखर और अन्य सार्वजनिक उपयोग की भूमि का स्वरूप बदला नहीं जा सकता और इन पर किए गए अवैध कब्जों को किसी भी स्थिति में नियमित नहीं किया जा सकता। भाकियू क्रांतिकारी ने मांग की है कि मौके का तत्काल निरीक्षण कर अवैध निर्माण कार्य को रुकवाया जाए, अवैध कब्जा करने वालों को चिह्नित कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए तथा तालाब की पैमाइश कराकर कब्जा मुक्त कराया जाए। संगठन ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई तो धरना-प्रदर्शन और आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव राणा, भूमेश सोम, संगीत सोम, साहिल, बिजेंद्र, बसंत सोम, राशिद, अनिल, रोहित मौजूद रहे। एसडीएम उदित नारायण सेंगर ने राजस्व और तहसील टीम को जांच कर रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए।
#AllegationOfIllegalOccupationOfGovernmentPond #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2025, 19:24 IST
Meerut News: सरकारी तालाब पर अवैध कब्जे का आरोप #AllegationOfIllegalOccupationOfGovernmentPond #VaranasiLiveNews
