Kangra News: बाघणी में अवैध रूप से रजिस्ट्रियां करवाने का आरोप

योल (कांगड़ा)। पालमपुर के बाद अब अवैध तरीके से रजिस्ट्रियां करवाने के आरोप जिला मुख्यालय के साथ लगती बाघणी पंचायत में भी लगे हैं। पंचायत के पूर्व उपप्रधान ने इस बाबत मामला उठाते हुए कहा है कि क्षेत्र में एक पूर्व सैनिक पिछले लंबे अरसे से जमीनों की खरीद-फरोख्त कर रहा है। इस दौरान जिन लोगों से उसने जमीनें खरीदी हैं, उन्हें तकसीम के समय कभी भी इतलाह नहीं दी गई। इसके चलते उसका जहां मन किया, वहीं पर कब्जा जमा कर बैठ गया है। पूर्व उपप्रधान लाल चंद ने राजस्व विभाग और प्रदेश सरकार से मांग की है कि भूमि से खरीदी है और पर्चा किस भूमि का संलग्न है, इस बारे में छानबीन की जाए। वहीं उन्होंने मांग की है कि बंदोबस्त जदीद 1972-73 के अनुसार हिमाचल सरकार से स्वीकृति न हो तो सभी रजिस्ट्रियाें और इंतकालों को खारिज किया जाए। फिर से खतौनी और खसरों के हिसाब से रजिस्ट्रियां करवाई जाएं। वहीं, इस संदर्भ में तहसीलदार धर्मशाला गिरी राज ठाकुर ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है, अगर कोई शिकायत आती है तो जरूर जांच करवाई जाएगी।

#KangraNews #KangraTodayNews #KangraUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jun 13, 2025, 21:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: बाघणी में अवैध रूप से रजिस्ट्रियां करवाने का आरोप #KangraNews #KangraTodayNews #KangraUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews