Meerut News: कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जे का आरोप, एसडीएम से शिकायत

संवाद न्यूज एजेंसीसरधना। नगर के दौराला रोड पर कब्रिस्तान की भूमि पर कब्जा करने का मामला सामने आया है। गढ़ी खटीकान मोहल्ला निवासी सन्नू पुत्र छोटा ने एसडीएम से शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने और कब्रिस्तान की जमीन को कब्जा मुक्त कराने की मांग की है। सन्नू ने बताया कि दौराला रोड पर उनके पुरखों के कब्रिस्तान स्थित है। यह भूमि कब्रिस्तान में दर्ज है। आरोप है कि कुछ लोगों ने कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया है और कुछ हिस्से को बेच भी दिया है। इसके अलावा भूमि पर लगे पेड़ काट दिए गए हैं। सन्नू ने कहा कि कई बार शिकायत के बावजूद अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। पीड़ित ने एसडीएम से इस मामले में तत्काल कार्रवाई की अपील की है।

#AllegationOfEncroachmentOnCemeteryLand #ComplaintToSDM #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2026, 18:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जे का आरोप, एसडीएम से शिकायत #AllegationOfEncroachmentOnCemeteryLand #ComplaintToSDM #VaranasiLiveNews