टांडा में सभी आपातकालीन सेवाएं सुचारू रूप से जारी : डॉ. क्रांति

टांडा (कांगड़ा)। रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आडीए) टांडा ने स्पष्ट किया है कि चिकित्सकों के विरोध प्रदर्शन के बावजूद अस्पताल में मरीजों के लिए सभी आपातकालीन और जीवनरक्षक सेवाएं सुचारु रूप से जारी हैं। एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ. क्रांति विष्ट ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मरीजों को बेहतर उपचार सुनिश्चित करने के लिए रेजिडेंट डॉक्टरों की ड्यूटी दोगुनी कर दी गई है।आरडीए अध्यक्ष के अनुसार अस्पताल के इमरजेंसी ओपीडी, इमरजेंसी वार्ड और आईपीडी में सेवाएं सुचारु रूप में चल रही हैं। आपातकालीन ऑपरेशन, डायलिसिस और कैथ लैब, अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन और एमआरआई के अलावा सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक की सभी इमरजेंसी सेवाएं निर्बाध जारी हैं। डॉ. विष्ट ने कहा कि जहां रेजिडेंट डॉक्टर इमरजेंसी सेवाओं पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, वहीं रूटीन ओपीडी और आईपीडी सेवाओं का संचालन वरिष्ठ फैकल्टी द्वारा किया जा रहा है। सरकार से गुहार है कि चिकित्सकों की मांगों को जल्द पूरा किया जाए। हम नहीं चाहते कि मरीजों को किसी भी तरह की परेशानी हो या डॉक्टरों को हड़ताल पर जाना पड़े। यदि सरकार हमारी मांगें मान लेती है, तो सेवाएं पूरी तरह सामान्य हो जाएंगी।

#KangraNews #TodayKangraNews #KangaHindiNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2025, 21:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




टांडा में सभी आपातकालीन सेवाएं सुचारू रूप से जारी : डॉ. क्रांति #KangraNews #TodayKangraNews #KangaHindiNews #VaranasiLiveNews