Face Recognition: यूपीएससी परीक्षा केंद्र पर अब चेहरे से होगी उम्मीदवारों की पहचान, धोखाधड़ी की गुंजाइश कम
UPSC: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सभी भर्ती परीक्षाओं में शामिल उम्मीदवारों की परीक्षा केंद्र पर चेहरे से पहचान की जाएगी। इसकी जानकारी शनिवार को अधिकारियों ने दी। उन्होंने कहा कि इससे परीक्षा प्रक्रिया की निष्पक्षता और मजबूत होगी। आयोग की वेबसाइट पर एक नोट में यह लिखा है,"यूपीएससी परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों की परीक्षा स्थल पर चेहरे की पहचान की जाएगी।" आयोग सरकारी नौकरियों के लिए विभिन्न भर्ती परीक्षाएं आयोजित करता है, जिनमें भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारियों के चयन के लिए सिविल सेवा परीक्षा भी शामिल है।
#GovernmentJobs #National #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 11, 2026, 11:07 IST
Face Recognition: यूपीएससी परीक्षा केंद्र पर अब चेहरे से होगी उम्मीदवारों की पहचान, धोखाधड़ी की गुंजाइश कम #GovernmentJobs #National #VaranasiLiveNews
