Aligarh Weather: ठंड ने तोड़ा 15 साल का रिकॉर्ड, बर्फीली हवा ने छुड़ाई कंपकंपी, 14 जनवरी के बाद मिलेगी राहत
बर्फीली हवा के चलते अलीगढ़ में ठंड ने पिछले 15 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 8 जनवरी को शहर का अधिकतम तापमान 11.8 जबकि न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, 10, 11 और 12 जनवरी को और ठंड बढ़ेगी। 14 जनवरी के बाद हल्की धूप निकलने लगेगी, लेकिन रात को कोहरा होगा। दिनभर आसमान में बादलों और ठंडी हवाओं का असर बना रहा। करीब 45 मिनट तक धूप जरूर निकली, लेकिन उसमें गर्माहट नहीं थी। शाम और रात के समय घने कोहरे के कारण दृश्यता काफी कम हो गई, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। दोपहर करीब 3:30 बजे जब धूप निकली तो लोग छतों, आंगनों और बालकनी में धूप सेंकते नजर आए। एएमयू के भूगोल विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. अतीक अहमद ने बताया कि उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाओं के चलते फिलहाल ठंड से राहत के आसार कम है। 10, 11 और 12 जनवरी को और ठंड बढ़ेगी। 14 जनवरी के बाद मौसम खुलने लगेगा। सुबह 11 बजे हल्की धूप निकलेगी, लेकिन रात में कोहरा होने लगेगा। (8 जनवरी) 15 साल का तापमान तिथि अधिकतम न्यूनतम 2026 11..8 5 डिग्री से. 2025 20 7 डिग्री से. 2024 12.6 7.4 डिग्री से. 2023 18 5.1 डिग्री से. 2022 18 9 डिग्री से. 2021 22 11 डिग्री से. 2020 16 6 डिग्री से. 2019 18.2 8 डिग्री से. 2018 19 6 डिग्री से. 2017 20 8 डिग्री से. 2016 23 11 डिग्री से. 2015 11.9 7.8 डिग्री से. 2014 12 8 डिग्री से.
#CityStates #Aligarh #AligarhWeather #AligarhKaMausam #AligarhTemperature #SheetLahar #AligarhNews #Fog #MakarSankranti2026 #AligarhWeather15YearsRecord #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2026, 10:45 IST
Aligarh Weather: ठंड ने तोड़ा 15 साल का रिकॉर्ड, बर्फीली हवा ने छुड़ाई कंपकंपी, 14 जनवरी के बाद मिलेगी राहत #CityStates #Aligarh #AligarhWeather #AligarhKaMausam #AligarhTemperature #SheetLahar #AligarhNews #Fog #MakarSankranti2026 #AligarhWeather15YearsRecord #VaranasiLiveNews
