Cyber Crime: अलीगढ़ पुलिस के साथ चलेगी सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स की मुहिम, साइबर ठगी से करेंगे सतर्क
अलीगढ़ एसपी साइबर क्राइम का चार्ज लेने के बाद अमृत जैन ने जनपद के सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स के साथ बैठक की। अब साइबर ठगों के इरादों को जागरूकता से मिट्टी में मिलाने के लिए समाज में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मेां पर मुहिम चलाई जाएगी। एसपी ग्रामीण कार्यालया में 9 जनवरी को जनपद के सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स के साथ बैठक ली। यह बैठक अलीगढ़ के सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स के साथ साइबर अपराध के प्रति जागरूकता एवं आमजन को साइबर सुरक्षा संबंधी जानकारी देने के लिए रखी गई। मौजूद इन्फ्लूएंसर्स ने अलीगढ़ पुलिस की सराहना की और साइबर क्राइम के प्रति जागरूकता में साथ देने की बात कही। एसपी साइबर क्राइम अमृत जैन ने बताया कि साइबर अपराध होने पर तत्काल साइबर हेल्पलाइन 1930 या जनपदीय साइबर हेल्पलाइन 7839876352 व 7839876377 पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती हे। साथ ही निकटवर्ती थाने के साइबर हेल्पडेस्क पर जाकर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं । इस दौरान एएसपी सम्यक चौधरी एवं साइबर थाना टीम मौजूद रही।
#CityStates #Aligarh #CyberCrime #CyberThagi #AligarhPolice #SocialMediaInfluencer #AligarhNews #AmritJainIpsAligarh #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 13:32 IST
Cyber Crime: अलीगढ़ पुलिस के साथ चलेगी सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स की मुहिम, साइबर ठगी से करेंगे सतर्क #CityStates #Aligarh #CyberCrime #CyberThagi #AligarhPolice #SocialMediaInfluencer #AligarhNews #AmritJainIpsAligarh #VaranasiLiveNews
