Aligarh News: अलीगढ़ में प्रार्थना सभा में वंदे मातरम का विरोध, सहायक अध्यापक पर मुकदमा दर्ज
अलीगढ़ के विकासखंड लोधा अंतर्गत पूर्व प्राथमिक विद्यालय शाहपुर कुतुब में 12 नवंबर को प्रार्थना सभा के दौरान राष्ट्रगान के बाद वंदे मातरम का विरोध करने वाले सहायक अध्यापक शमसुल हसन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इससे पहले शिक्षक को निलंबित कर दिया गया था। थाना रोरावर अंतर्गत पूर्व प्राथमिक विद्यालय शाहपुर कुतुब में भारत माता की जय व वंदे मातरम जैसे नारे लगवाने से इनकार करने पर सहायक अध्यापक शमसुल हसन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। सीओ प्रथम मयंक पाठक ने बताया कि स्कूल के सहायक अध्यापक चन्द्रपाल सिंह ने प्रार्थना पत्र दिया कि 12 नवंबर को सुबह नौ बजे से 10 बजे के बीच पहली प्रार्थना सभी के दौरान रोजाना की तरह प्रार्थना, भारत माता की जय व वंदे मातरम् के नारे लगवाए गये थे। तभी विद्यालय में सहायक अध्यापक शमसुल हसन ने उनसे ये नारे लगवाने से मना किया, साथ ही धमकाया भी। इस बारे में थाना रोरावर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
#CityStates #National #AligarhTeacherSuspended #VandeMataramProtest #ShahpurKutubSchoolCase #TeacherShamsulHasan #ReligiousSentimentsCase #EducationDepartmentAction #BsaSuspensionOrder #RorawarPoliceCase #SchoolControversyAligarh #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 13, 2025, 19:28 IST
Aligarh News: अलीगढ़ में प्रार्थना सभा में वंदे मातरम का विरोध, सहायक अध्यापक पर मुकदमा दर्ज #CityStates #National #AligarhTeacherSuspended #VandeMataramProtest #ShahpurKutubSchoolCase #TeacherShamsulHasan #ReligiousSentimentsCase #EducationDepartmentAction #BsaSuspensionOrder #RorawarPoliceCase #SchoolControversyAligarh #VaranasiLiveNews
