Good News: अलीगढ़-मथुरा मार्ग 110 करोड़ से बनेगा, जनवरी से शुरू होगा निर्माण, जल्द मिलेगा बजट

जनवरी माह से अलीगढ़-मथुरा स्टेट हाईवे के चौड़ीकरण का काम शुरू होगा। अभी तक यह मार्ग सात मीटर चौड़ा है जिसे बढ़ाकर दस मीटर किया जाना है। व्यय वित्त समिति से मंजूरी मिल चुकी है। शासन स्तर से बजट भी जल्द ही जारी होगा। इस पर 110 करोड़ की लागत आएगी। इस मार्ग के चौड़ा होने से मथुरा का सफर आसान हो जाएगा। लोक निर्माण विभाग के निर्माण खंड द्वारा जुलाई माह में अलीगढ़-मथुरा मार्ग के चौड़ीकरण के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया था। शासन की व्यय वित्त समिति ने इसे मंजूरी दे दी। अलीगढ़ से राया तक तैयार होने वाला यह तीस किलोमीटर लंबा मार्ग अभी तक सात मीटर चौड़ा है। अगर यहां कोई वाहन खराब हो जाए तो जाम लग जाता है। बरसात के बाद से तो यह मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। लेकिन जल्द ही इस मार्ग की दशा सुधर जाएगी। जनवरी से काम शुरू करने का दावा किया जा रहा है। परियोजना में ड्रेनेज सिस्टम को मजबूत करने, सुरक्षा बैरियर लगाने और अन्य आवश्यक सुविधाओं पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। यह स्टेट हाईवे शहर को मथुरा और आगे दिल्ली-एनसीआर से जोड़ता है। इसके चौड़ीकरण से यात्रियों को न केवल सुगमता मिलेगी, बल्कि यातायात जाम और दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी। यह स्टेट हाईवे अलीगढ़ के लिए जीवनरेखा की तरह है। संकरी सड़क के कारण भारी वाहनों का आवागमन कठिन हो गया है। पर्यटकों और तीर्थ यात्रियों के लिए मथुरा-वृंदावन की यात्रा सरल होगी। जल्द ही शासनादेश जारी होगा। इसके बाद टेंडर प्रक्रिया पूरी कर निर्माण शुरू कराया जाएगा।-संजीव पुष्कर, एक्सईएन, निर्माण खंड, लोक निर्माण विभाग

#CityStates #Aligarh #RoadConstruction #Aligarh-mathuraRoad #AligarhNews #LokNirmanVibhag #GoodNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 17:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Good News: अलीगढ़-मथुरा मार्ग 110 करोड़ से बनेगा, जनवरी से शुरू होगा निर्माण, जल्द मिलेगा बजट #CityStates #Aligarh #RoadConstruction #Aligarh-mathuraRoad #AligarhNews #LokNirmanVibhag #GoodNews #VaranasiLiveNews