UP: डबल मर्डर किया... फिर लाशों को कार में लेकर हाईवे पर घूमे, बॉबी और मोहित को दोस्तों ने इस कारण मार डाला

अलीगढ़ महानगर के खेरेश्वर हाईवे बाईपास के ओयो होटल संचालक बॉबी और उसके दोस्त मोहित की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने उनके दो दोस्त गिरफ्तार कर लिए हैं। जुए की रकम के कर्ज से बचने के लिए इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया। आरोपियों के पास से खून से सने कपड़े, जूते और बाइक आदि बरामद हुए हैं। अभी उनका एक साथी लापता है, जिसकी तलाश की जा रही है। एसएसपी नीरज जादौन ने शनिवार को प्रेसवार्ता में बताया कि बृहस्पतिवार को खैर क्षेत्र में सोमना रोड के गांव उदयपुर के पास सड़क से उतरकर खड़ी रेनॉल्ट ट्रिबर कार नंबर यूपी 81 डीडी 5288 में दो शव मिले थे। पुलिस ने कार के शीशे तोड़कर दोनों शव निकाले।

#CityStates #Aligarh #UttarPradesh #AligarhMurder #AligarhDoubleMurder #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2025, 13:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: डबल मर्डर किया... फिर लाशों को कार में लेकर हाईवे पर घूमे, बॉबी और मोहित को दोस्तों ने इस कारण मार डाला #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #AligarhMurder #AligarhDoubleMurder #VaranasiLiveNews