AMU Murder: शिक्षक की हत्या के दिन बंद थे 56 सीसीटीवी, ये इत्तेफाक है या कुछ और...; अब तक ये विवाद आए सामने
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय परिसर में जिस दिन शिक्षक राव दानिश अली की हत्या हुई। उस दिन पूरे परिसर में लगभग 56 सीसीटीवी बंद थे। ये इत्तेफाक है या कुछ और..। इसकी जांच होगी। हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस टीमों ने ऐसे लचर सुरक्षा इंतजामों पर नाराजगी जताई है। एसएसपी ने शनिवार को कुलपति से मुलाकात कर पुलिस का पक्ष रखा है, इस पर कुलपति ने उचित समाधान का भरोसा दिलाया है। शनिवार को एसएसपी नीरज जादौन ने एएमयू कुलपति प्रो.नईमा खातून से मुलाकात की। एसएसपी ने एएमयू परिसर के सीसीटीवी खराब होने का तथ्य रखा। कहा कि जब भी कोई बड़ी आपराधिक वारदात होती है, तो सीसीटीवी खराब होने का तर्क सामने आता है।
#CityStates #Aligarh #UttarPradesh #AmuMurder #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2025, 13:18 IST
AMU Murder: शिक्षक की हत्या के दिन बंद थे 56 सीसीटीवी, ये इत्तेफाक है या कुछ और...; अब तक ये विवाद आए सामने #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #AmuMurder #VaranasiLiveNews
