ऑपरेशन सिंदूर शुरू होते ही मेरठ में अलर्ट, प्रमुख स्थलों पर पुलिस टीमें तैनात
मेरठ। ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के ठिकानों पर हमले के साथ ही मेरठ जोन में अलर्ट जारी कर दिया गया। देर रात शहर के मुख्य चौराहों और मिश्रित आबादी में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। एडीजी ने ऑनलाइन मीटिंग कर सभी जिलों में अधिकारियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।इस अलर्ट के चलते शहर में बेगमपुल, रोडवेज बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, घंटाघर, सोहराब गेट डिपो, मेडिकल कॉलेज, तेज गढ़ी चौराहे पर पुलिस टीमों ने सघन चेकिंग की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताडा ने रात्रि में ही जनपद के सभी थाना प्रभारी और क्षेत्राधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में पुलिस फोर्स के साथ भ्रमण करने के निर्देश दिए। रात्रि में ही तमाम पुलिस फोर्स सार्वजनिक स्थलों और मिश्रित आबादी में भ्रमण के लिए निकल गया। उधर, एडीजी जोन भानु भास्कर ने भी देर रात ऑनलाइन मीटिंग कर जोन के सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने बुधवार को होने वाली मॉक ड्रिल की भी समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। --------------
#AlertInMeerutAsSoonAsOperationSindoorBegins #PoliceTeamsDeployedAtImportantPlaces #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 07, 2025, 03:29 IST
ऑपरेशन सिंदूर शुरू होते ही मेरठ में अलर्ट, प्रमुख स्थलों पर पुलिस टीमें तैनात #AlertInMeerutAsSoonAsOperationSindoorBegins #PoliceTeamsDeployedAtImportantPlaces #VaranasiLiveNews
