Meerut News: सेपक टकरा राष्ट्रीय चैंपियनशिप में अक्षिका ने जीता स्वर्ण

मेरठ। एएस इंटर कॉलेज मवाना की अंग्रेजी माध्यम कक्षा 9 की छात्रा अक्षिका चौधरी ने राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीतकर गौरव बढ़ाया है। पंजाब के लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में 1 से 8 जनवरी तक आयोजित सेपक टकरा राष्ट्रीय चैंपियनशिप में अक्षिका ने शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया और चैंपियनशिप जीती। अक्षिका के पिता अनुज कुमार किसान और माता सरिता चौधरी गृहिणी हैं। वे किशोरपुर निवासी हैं। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष अखिल कुमार कौशिक, प्रबंधक पवन कुमार रस्तोगी एवं प्रधानाचार्य डॉ. मेघराज सिंह ने अक्षिका एवं उसके परिवार को बधाई दी। पूरे स्कूल परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है। संवाद

#AkshikaWinsGoldInSepakTakrawNationalChampionship #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2026, 18:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: सेपक टकरा राष्ट्रीय चैंपियनशिप में अक्षिका ने जीता स्वर्ण #AkshikaWinsGoldInSepakTakrawNationalChampionship #VaranasiLiveNews