Meerut News: अक्षिका चौधरी का ढोल नगाड़ों से किया स्वागत
मवाना। एएस इंटर कॉलेज की कक्षा नौवीं की छात्रा अक्षिका चौधरी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर सेपक टकरा खेल में चैंपियनशिप पर कब्जा करने के बाद सोमवार को काॅलेज पहुंचने पर सम्मानित किया गया। अक्षिका चौधरी ने पंजाब में लवली प्रोफेशनल विश्वविद्यालय में 1 से 8 जनवरी तक आयोजित राष्ट्रीय स्तर की सेपक टकरा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए चैंपियनशिप अपने नाम की थी। विद्यालय की प्रबंध समिति के अध्यक्ष अखिल कुमार कौशिक, प्रबंधक पवन कुमार रस्तोगी, उपप्रबंधक शैवाल दुबलिश, प्रधानाचार्य डॉ. मेघराज सिंह, कोऑर्डिनेटर अंजू सिंह, चीफ प्राक्टर विभा जैन और छात्र-छात्राओं ने मुख्य द्वार पर पुष्प वर्षा एवं तिलक उत्सव एवं ढोल नगाड़ों द्वारा स्वागत एवं सम्मान किया। अक्षिका को प्रबंध समिति के अध्यक्ष, प्रबंधक, उपप्रबंधक, प्रधानाचार्य ने सम्मानित किया। कोच द्वारा 100 छात्राओं को निशुल्क सेपक टकरा का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
#AkshikaChaudharyWelcomedWithDrums #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2026, 19:52 IST
Meerut News: अक्षिका चौधरी का ढोल नगाड़ों से किया स्वागत #AkshikaChaudharyWelcomedWithDrums #VaranasiLiveNews
