'धुरंधर' की सफलता के बीच अक्षय खन्ना ने छोड़ी 'दृश्यम 3'? अभिनेता के फिल्म से अलग होने की अटकलों पर मचा बवाल
बॉलीवुड के मंझे हुए अभिनेता अक्षय खन्ना इन दिनों धुरंधर को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में रिलीज हुई स्पाई थ्रिलर फिल्म धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर न सिर्फ निर्माताओं को मालामाल किया, बल्कि अक्षय खन्ना को भी एक बार फिर इंडस्ट्री के सबसे दमदार कलाकारों की कतार में खड़ा कर दिया। रणवीर सिंह जैसे सुपरस्टार्स के बीच भी अक्षय का किरदार चर्चा का केंद्र बना हुआ है। फिल्म में उनके एंट्री सीन से लेकर उनके अंदाज और स्क्रीन प्रेजेंस तक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। अक्षय खन्ना को लेकर आई खबर इसी बीच अक्षय खन्ना को लेकर एक नई खबर ने फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है। चर्चाएं तेज हैं कि उन्होंने अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्म दृश्यम 3 से किनारा कर लिया है। बताया जा रहा है कि इसके पीछे वजह सिर्फ फीस नहीं, बल्कि क्रिएटिव मतभेद भी हैं। हालांकि अभी तक इस पूरे मामले पर न तो अभिनेता की ओर से और न ही फिल्म के मेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने आया है। ऐसा अबतक सिर्फ रिपोर्ट्स में ही दावा किया गया है। यह खबर भी पढ़ें:धुरंधर' और 'अवतार- फायर एंड ऐश' ने बॉक्स ऑफिस पर बनाई पकड़, जानें बाकी फिल्मों का कलेक्शन अक्षय खन्ना ने छोड़ी फिल्म 'दृश्यम 3' दरअसल एक्स पर बॉलीवुड मशीन नाम के पेज ने दावा किया है कि अक्षय ने दृश्यम 3 छोड़ दी है जिसकी वजह है उनको मिलने वाला पैसा और अपने किरदार को लेकर मतभेद। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, धुरंधर की जबरदस्त सफलता के बाद अक्षय खन्ना ने अपनी फीस में बढ़ोतरी की मांग की थी। इसके साथ ही उन्होंने अपने किरदार के लुक को लेकर भी कुछ अहम बदलाव चाहें। माना जा रहा है कि इन्हीं मांगों को लेकर निर्माता पक्ष के साथ बातचीत अटक गई और बात यहां तक पहुंच गई कि एक्टर ने फिल्म से दूरी बना ली। खबर पर आई फैंस की प्रतिक्रियाएं इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कई लोगों ने अक्षय खन्ना के फैसले को सही ठहराया। उनका कहना है कि जिस अभिनेता ने हालिया ब्लॉकबस्टर में अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराई हो, उसकी वैल्यू बढ़ना स्वाभाविक है। वहीं कुछ फैंस इस खबर से मायूस भी नजर आए, क्योंकि वे दृश्यम फ्रेंचाइजी में अक्षय खन्ना को एक बार फिर देखना चाहते थे। कई यूजर्स ने यह भी लिखा कि अक्षय जैसे कलाकार को और ज्यादा मजबूत और चुनौतीपूर्ण किरदार मिलने चाहिए। दिलचस्प बात यह है कि सूत्रों के अनुसार, बातचीत अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है। मेकर्स और अक्षय खन्ना के बीच चर्चा जारी बताई जा रही है। ऐसे में यह कहना जल्दबाजी होगी कि अभिनेता वाकई दृश्यम 3 से बाहर हो चुके हैं या आने वाले दिनों में कोई बीच का रास्ता निकल आएगा। कब रिलीज होगी फिल्म उधर, दृश्यम 3 को लेकर दर्शकों में पहले से ही जबरदस्त उत्साह है। अजय देवगन की यह क्राइम थ्रिलर फ्रेंचाइजी हर पार्ट के साथ और मजबूत होती गई है। फिल्म का निर्देशन अभिषेक पाठक कर रहे हैं और इसे 2 अक्टूबर 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज करने की तैयारी है। अगर धुरंधर की बात करें तो यह फिल्म अक्षय खन्ना के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शुमार हो चुकी है। भारत में सैकड़ों करोड़ की कमाई करने के साथ-साथ फिल्म ने वर्ल्डवाइड भी शानदार प्रदर्शन किया है। फिल्म के अंत में इसके सीक्वल का ऐलान भी कर दिया गया है, जिससे साफ है कि आने वाले समय में अक्षय खन्ना का स्टारडम और ऊंचाइयों पर जाने वाला है।
#Bollywood #National #AkshayeKhanna #DhurandharMovie #Drishyam3 #AjayDevgn #RanveerSingh #AkshayeKhannaFeeHike #AkshayeKhannaCreativeDifferences #BollywoodNews #HindiCinema #BollywoodControversy #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 24, 2025, 08:36 IST
'धुरंधर' की सफलता के बीच अक्षय खन्ना ने छोड़ी 'दृश्यम 3'? अभिनेता के फिल्म से अलग होने की अटकलों पर मचा बवाल #Bollywood #National #AkshayeKhanna #DhurandharMovie #Drishyam3 #AjayDevgn #RanveerSingh #AkshayeKhannaFeeHike #AkshayeKhannaCreativeDifferences #BollywoodNews #HindiCinema #BollywoodControversy #VaranasiLiveNews
