Akshaya Tritiya 2025 Wishes: शुभ योग में अक्षय तृतीया आज, इन संदेशों से दें सभी को शुभकामनाएं

Akshaya Tritiya 2025 Wishes: हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनाई जाती है। इस वर्ष 30 अप्रैल 2025 यानी आज अक्षय तृतीया है। इसे आखा तीज भी कहते हैं। मान्यता है कि इस दिन कुबेर महाराज, मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा करने से साधक की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं, साथ ही कर्ज जैसी समस्याओं से भी मुक्ति मिलती हैं। शास्त्रों में अक्षय तृतीया को साल के सबसे शुभ और पुण्यतिथि में से एक माना गया है, इसलिए इस दिन की गई पूजा, हवन, दान, नए काम की शुरुआत, सोने की खरीदारी या अन्य मांगलिक कार्य कभी नष्ट नहीं होते हैं। धार्मिक ग्रंथों में "अक्षय" शब्द का अर्थ "अविनाशी" से जोड़ा गया है।आमतौर पर इस दिन सोने के आभूषण व अन्य चीजों की खरीदारी की जाती है, जिससे घर में बरकत और सुख-समृद्धि वास करती हैं। इस दौरान सभी एक दूसरे को अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं भी देते हैं। ऐसे में आप इन संदेशों के माध्यम से सभी को इस दिन की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

#Festivals #National #AkshayaTritiya2025Wishes #AkshayaTritiya2025 #AkshayaTritiya2025Quotes #AkshayaTritiyaImages #AkshayaTritiyaStatus #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 29, 2025, 11:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Akshaya Tritiya 2025 Wishes: शुभ योग में अक्षय तृतीया आज, इन संदेशों से दें सभी को शुभकामनाएं #Festivals #National #AkshayaTritiya2025Wishes #AkshayaTritiya2025 #AkshayaTritiya2025Quotes #AkshayaTritiyaImages #AkshayaTritiyaStatus #VaranasiLiveNews