Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर सोना-चांदी खरीदने का शुभ मुहूर्त, यहां जानें

Akshaya Tritiya 2025: हिंदू पंचांग के मुताबिक वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनाई जाती है। इस साल 30 अप्रैल 2025 को अक्षय तृतीया है। यह हिंदू धर्म के सबसे शुभ दिनों में से एक है, जिसमें पूजा-पाठ व दान करने से साधक की सभी इच्छाएं पूरी होती हैं। इसे आखातीजया वैशाख तीजभी कहते हैं। Akshaya Tritiya 2025:अक्षय तृतीया एक अबूझ मुहूर्त, इस दिन नारियल का यह उपाय कर देता है मालामाल धार्मिक ग्रंथों के मुताबिक अक्षय तृतीया पर जहां मां लक्ष्मी की उपासना का विधान है, वहीं इस तिथि पर सोने के आभूषण खरीदने का भी विशेष महत्व है। मान्यता है कि यदि अक्षय तृतीया पर सोना-चांदी व अन्य चीजों की खरीदारी की जाए, तो आर्थिक लाभ के साथ-साथ घर में बरकत भी होती हैं। ऐसे में आइए इस दिन के शुभ मुहूर्त के बारे में विस्तार से जानते हैं।

#Festivals #National #AkshayaTritiya2025 #AkshayaTritiya2025ShubhuYog #AkshayaTritiya2025GoldShopping #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 29, 2025, 15:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर सोना-चांदी खरीदने का शुभ मुहूर्त, यहां जानें #Festivals #National #AkshayaTritiya2025 #AkshayaTritiya2025ShubhuYog #AkshayaTritiya2025GoldShopping #VaranasiLiveNews