Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर इस विधि से करें मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा, घर में होगी बरकत
Akshaya Tritiya 2025 Puja Vidhi: अक्षय तृतीया हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है, जिसे हर साल वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर मनाया जाता है। इस बार वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 29 अप्रैल को शाम 5 बजकर 32 मिनट पर शुरू हो रही है और इसका समापन 30 अप्रैल को दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर होगा। उदया तिथि के मुताबिक इस साल 30 अप्रैल 2025 को अक्षय तृतीया मनाई जाएगी। इसेआखातीजया वैशाख तीजके नाम से भी जाना जाता है। इस दिन मुख्य रूप से मां लक्ष्मी की पूजा और सोने के आभूषण खरीदने की परंपरा है। यदि इस तिथि पर दान, पूजा-पाठ व हवन, जागरण किया जाए, तो साधक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण प्राप्ति होती हैं। पौराणिक कथा की मानें तो, अक्षय तृतीया पर त्रेता युग की शुरुआत हुई थी। इसके अलावा इसी तिथि पर परशुराम जी का जन्म भी हुआ था। ऐसे में अक्षय तृतीया देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना व उन्हें प्रसन्न करने की सबसे उत्तम तिथि है। ऐसे में आइए इस दिन की संपूर्ण पूजा विधि को जानते हैं।
#Festivals #National #AkshayaTritiya2025 #AkshayaTritiyaLakshmiPuja #FinancialProblemSolution #AkshayaTritiyaRituals #WealthAttractionTips #GoddessLakshmiBlessings #HinduFestivalPujaTips #AkshayaTritiyaSignificance #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 28, 2025, 13:12 IST
Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर इस विधि से करें मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा, घर में होगी बरकत #Festivals #National #AkshayaTritiya2025 #AkshayaTritiyaLakshmiPuja #FinancialProblemSolution #AkshayaTritiyaRituals #WealthAttractionTips #GoddessLakshmiBlessings #HinduFestivalPujaTips #AkshayaTritiyaSignificance #VaranasiLiveNews
