Kotdwar News: एकेश्वर की निपुण विद्यार्थी परीक्षा में वंश रहे अव्वल

कोटद्वार। विकासखंड एकेश्वर की निपुण विद्यार्थी परीक्षा राजकीय प्राथमिक विद्यालय नौगांवखाल में हुई। प्रतियोगिता का उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी पोखड़ा मनोज जोशी व बीआरसी समन्वयक यतेंद्र मोहन धस्माना ने किया।बीईओ पोखड़ा मनोज जोशी ने निपुण विद्यार्थी परीक्षा के संबंध में बताते हुए कहा कि इस परीक्षा का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में बुनियादी साक्षरता व गणितीय कौशल बढ़ाना है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत यह मिशन कक्षा 3 तक के बच्चों के शिक्षा के स्तर को सुधारने पर केंद्रित है। विकासखंड के अंतर्गत सभी 10 संकुल में प्रथम स्थान पर चयनित छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया।राजकीय प्राथमिक विद्यालय मासौं मसेटा के वंश नेगी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। राप्रावि ईडा के आयुष ने द्वितीय व राप्रावि देवल की स्नेहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य संजय रावत की देखरेख में हुई परीक्षा में यतेंद्र मोहन धस्माना, लक्ष्मण नेगी, सुधीर रावत आदि मौजूद रहे। संवाद

#Akshat #ABrilliantStudent #ToppedTheExamination. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 23, 2025, 17:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kotdwar News: एकेश्वर की निपुण विद्यार्थी परीक्षा में वंश रहे अव्वल #Akshat #ABrilliantStudent #ToppedTheExamination. #VaranasiLiveNews