अखिलेश बोले: मतदाता सूची में गड़बड़ी मिली तो कराएंगे FIR, सरकार बताए-एसआईआर में कितने घुसपैठी निकले

सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार मतदाता सूची में हेराफेरी की तैयारी कर रही है। भाजपा सरकार साजिश के तहत पीडीए समाज का वोट काटने और अपना वोट बढ़ाने का निर्देश दे रही है। सरकार ने हर बूथ पर 200 वोट बढ़ाने का निर्देश दिया है। यह चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर सवाल है। इसलिए सपा ने अपने सभी बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) को एक एफआईआर का प्रारूप उपलब्ध कराया है। इसमें सिर्फ नाम व पता भरने की जरूरत होगी। जो भी फर्जी और डुप्लीकेट मतदाता बनवाता दिखाई देगा, उसके खिलाफ एफआईआर करायेंगे। अखिलेश यादव ने शनिवार को प्रदेश सपा मुख्यालय पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि अलग-अलग जिलों में भाजपा की विचारधारा वाले अधिकारी भेजे जा रहे हैं। राज्य निर्वाचन आयोग की मतदाता सूची और केंद्रीय चुनाव आयोग की मतदाता सूची में करोड़ों वोटों का अंतर आ रहा है। जबकि, दोनों मतदाता सूची तैयार करने वाले बीएलओ और अधिकारी एक ही हैं। चुनाव आयोग को बताना चाहिए कि सही सूची कौन सी है। क्या गड़बड़ करने के लिए ही पंचायत की मतदाता सूची फाइनल करने में देरी की जा रही है। सपा अध्यक्ष ने कहा कि मतदाता सूची को आधार कार्ड से जोड़ा जाना चाहिए और आधार कार्ड मेटल का बनाया जाए, जिसमें फर्जीवाड़ा न हो सके।अखिलेश से पूछा गया कि गलत ढंग से वोट बढ़ाने पर अगर एफआईआर नहीं हुई तो क्या करेंगे, तो उन्होंने जवाब दिया कि एक ट्वीट में उनकी जान निकल जाती है। इसके अलावा कोर्ट का रास्ता भी हमारे पास है। तीन करोड़ मतदाताओं को नोटिस भाजपा की साजिश अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में 1.93 करोड़ मतदाताओं की मैपिंग (मिलान) हो जाने के बाद अब उन्हें अब अनमैप कर दिया गया है। यह त्रुटि नहीं है, बल्कि भाजपा के लिए त्रुटि की गई है। भाजपा जानबूझकर गलती कराती है जिससे लोग उलझ जाएं। अब इनको बीएलओ के माध्यम से नोटिस भेजकर जांच की जाएगी। इस तरह से कुल तीन करोड़ मतदाताओं को नोटिस भेजा जा रहा है। पहले बताया गया था कि मैपिंग वाले मतदाताओं को कोई नोटिस नहीं जायेगी।

#CityStates #Lucknow #UttarPradesh #SirInUp #AkhileshYadav #VoterListInUp #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2026, 20:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




अखिलेश बोले: मतदाता सूची में गड़बड़ी मिली तो कराएंगे FIR, सरकार बताए-एसआईआर में कितने घुसपैठी निकले #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #SirInUp #AkhileshYadav #VoterListInUp #VaranasiLiveNews