खुशखबरी: काशी से जेवर, पुणे व अहमदाबाद के लिए फरवरी से सीधी उड़ानें, अकासा एयरलाइंस करेगा शुरू
वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से यात्रियों के लिए एक और अच्छी खबर है। यात्रियों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए अकासा एयरलाइंस फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में वाराणसी से जेवर एयरपोर्ट, पुणे और अहमदाबाद के लिए नई विमान सेवाएं शुरू करने की तैयारी में है। अकासा एयरलाइंस के यूपी सेल्स हेड राहुल सिंह ने बताया कि वाराणसी एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। काशी एक प्रमुख धार्मिक नगरी होने के साथ-साथ पर्यटन की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण केंद्र है, जिसके कारण यहां देश-विदेश से बड़ी संख्या में यात्री आते-जाते हैं। इसी बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए अकासा एयरलाइंस वाराणसी से पुणे, अहमदाबाद और जेवर एयरपोर्ट के लिए नई उड़ान सेवाएं शुरू करने की योजना पर काम कर रही है। कंपनी से अंतिम स्वीकृति मिलते ही उड़ानों की तिथि और समय-सारिणी जारी कर दी जाएगी। इसे भी पढ़ें;Varanasi News Today: आतंकी घटना में फंसाने की धमकीडिजिटल अरेस्ट, कोहरे के चलते ट्रक पलटा; पढ़ें खबरें राहुल सिंह ने बताया कि अकासा एयरलाइंस की प्राथमिकता यात्रियों को बेहतर, सुरक्षित और किफायती हवाई सेवा उपलब्ध कराना है, ताकि उन्हें सुखद यात्रा अनुभव मिल सके। नई उड़ान सेवाओं के शुरू होने से वाराणसी के यात्रियों को बड़े महानगरों से सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी, जिससे व्यापार, पर्यटन और आवागमन को बढ़ावा मिलेगा।
#CityStates #Varanasi #VaranasiAirport #VaranasiNews #VaranasiLatestNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2026, 10:41 IST
खुशखबरी: काशी से जेवर, पुणे व अहमदाबाद के लिए फरवरी से सीधी उड़ानें, अकासा एयरलाइंस करेगा शुरू #CityStates #Varanasi #VaranasiAirport #VaranasiNews #VaranasiLatestNews #VaranasiLiveNews
