Chamba News: अजय को बेस्ट बॉय तो काजल को बेस्ट गर्ल का खिताब
वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रान में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजनछात्रों ने हिंदी और पंजाबी गीतों पर प्रस्तुति देकर माेहा सबका मनसंवाद न्यूज एजेंसीचंबा। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रान में शनिवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया। कार्यक्रम में सराहन पंचायत के प्रधान पवन कुमार बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे। जबकि, जिला परिषद सदस्य मनोज मनु ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की । समारोह का आगाज दीप प्रज्वलन से किया गया। विद्यार्थियों ने सरसवती वंदना के साथ-साथ पंजाबी, हिंदी और हरियाणवी गीतों पर प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर किया। इस दौरान अजय कुमार को बेस्ट बॉय और काजल को बेस्ट गर्ल चुना गया। स्टूडेंट ऑफ द ईयर का खिताब मुबीना के नाम रहा। स्कूल के कार्यकारी प्रधानाचार्य पंकज कुमार ने विद्यालय की वर्षभर की रिपोर्ट प्रस्तुत की और सभी मेहमानों का धन्यवाद किया। जिला परिषद सदस्य ने 3100 रुपये लाइब्रेरी के लिए देने की घोषणा की। जबकि, जिप हेड से एक लाख दिलाने की बात कही। मुख्यातिथि ने बच्चों की प्रस्तुतियों पर बच्चों को बधाई दी। खेल प्रतिस्पर्धाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले दस बच्चों को ट्रैक सूट और स्कूल के 170 बच्चों को गर्म स्वेटर वितरित किए।
#AjayWasNamedBestBoyAndKajalWasNamedBestGirl. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 29, 2025, 17:22 IST
Chamba News: अजय को बेस्ट बॉय तो काजल को बेस्ट गर्ल का खिताब #AjayWasNamedBestBoyAndKajalWasNamedBestGirl. #VaranasiLiveNews
