UP: सचेंडी में गरजे अजय राय…बोले- दूसरे पर चलता बुलडोजर, दरोगा पर क्यों है शांत? दिखावा है 50 हजार का इनाम
उत्तर प्रदेश सरकार और पुलिस दुष्कर्म के आरोपी दरोगा को बचा रही है। दरोगा के खिलाफ 50 हजार का इनाम दिखावे के लिए किया गया है। कोई और होता तो अब तक बुलडोजर चल चुका होता, लेकिन अपने विभाग की किरकिरी होगी…इसलिए बुलडोजर शांत है। पीड़िता से मिलने नहीं दिया जा रहा…सरकार क्या दिखाना चाह रही है। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय बुधवार ने ये बातें कहीं। वे सचेंडी में दुष्कर्म पीड़िता से मुलाकात करने आए थे। उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सरकार और पुलिस को घेरते हुए कहा कि सरकार को यह पता था कि आज मैं बेटी से मिलने आ रहा हूं। पीड़िता घटना की सही जानकारी ना दे सके इसलिए मेरे पहुंचने से पहले पुलिस पीड़िता और उसके भाई को घर से बयान कराने के बहाने यहां से ले गई। प्रदेश अध्यक्ष ने पीड़िता के पिता से बातचीत की और घटना की जानकारी ली। इस दौरान पीड़िता के पिता ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि पुलिस आरोपी दरोगा अमित मौर्य को बचाने में जुटी है।
#CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #CongressAjayRai #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 14, 2026, 14:45 IST
UP: सचेंडी में गरजे अजय राय…बोले- दूसरे पर चलता बुलडोजर, दरोगा पर क्यों है शांत? दिखावा है 50 हजार का इनाम #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #CongressAjayRai #VaranasiLiveNews
