Himachal Pradesh : भारत-पाकिस्तान मैच का आंखों देखा हाल सुनाएंगे अजय गोयल, जानें किस जिले से रखते हैं संबंध
दुबई में रविवार को एशिया कप के भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले फाइनल मैच का आंखों देखा हाल हिमाचल के अजय गोयल सुनाएंगे। उनका चयन आकाशवाणी के कमेंट्री पैनल में बताैर ऑफिशियल स्कोरर हुआ है। अजय मौजूदा समय में एचपीसीए और बीसीसीआई पैनल स्कोरर और स्टेटिसिस्टशियन का कार्यभार देख रहे हैं। जानकारी के अनुसार एशिया कप का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाना है। इस मैच का आकाशवाणी पर आंखों देखा हाल हिंदी और अंग्रेजी में सुनाया जाएगा। इसके लिए अजय गोयल का चयन हुआ है। उनका आकाशवाणी के कमेंट्री पैनल में ऑफिशियल स्कोरर के रूप में चयन होना हिमाचल प्रदेश के लिए एक उपलब्धि है। सोलन जिले के डगशाई के रहने वाले अजय मौजूदा समय में एचपीसीए और बीसीसीआई पैनल स्कोरर और स्टेटिसिस्टशियन के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। धर्मशाला स्टेडियम में होने वाले अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में जहां अजय स्कोरर के रूप में अहम भूमिका निभाते हैं, वहीं नाॅर्थ जोन में होने वाले रणजी मुकाबलों में स्कोरर का जिम्मा भी उनके पास ही रहता है। अजय इससे पहले भी कई मैचों में कमेंट्री कर चुके हैं, लेकिन यह पहला मौका है, जब कोई हिमाचली एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले का आंखों देखा हाल आकाशवाणी पर सुनाएगा।
#CityStates #LocalSports #HimachalPradesh #Shimla #Dharamshala #HimachalPradeshNews #HimachalPradeshNewsInHindi #LatestHimachalPradeshNewsInHindi #HimachalPradeshHindiSamachar #IndVsPak #IndiaVsPakistan #IndiaVsPakistanFinal #AsiaCup2025Final #AsiaCupT20 #AjayGoyal #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 28, 2025, 11:02 IST
Himachal Pradesh : भारत-पाकिस्तान मैच का आंखों देखा हाल सुनाएंगे अजय गोयल, जानें किस जिले से रखते हैं संबंध #CityStates #LocalSports #HimachalPradesh #Shimla #Dharamshala #HimachalPradeshNews #HimachalPradeshNewsInHindi #LatestHimachalPradeshNewsInHindi #HimachalPradeshHindiSamachar #IndVsPak #IndiaVsPakistan #IndiaVsPakistanFinal #AsiaCup2025Final #AsiaCupT20 #AjayGoyal #VaranasiLiveNews
