आराध्या बच्चन सोशल मीडिया पर हैं या नहीं? मां ऐश्वर्या राय ने बताया सच; बोलीं- यह लोगों का प्यार है…
पिछले कुछ वक्त से आराध्या बच्चन के सोशल मीडिया पर होने को लेकर एक बहस चल रही है। सोशल मीडिया पर आराध्या बच्चन के नाम से अकाउंट है, जिसके बाद उनके सोशल मीडिया पर होने का दावा किया जा रहा है। अब खुद आराध्या की मां और अभिनेत्री ऐश्वर्य राय ने इस मामले में प्रतिक्रिया दी है। आराध्या बच्चन सोशल मीडिया पर हैं या नहीं, अब ऐश्वर्या ने खुद इस मामले में स्पष्ट कर दिया है। जानिए ऐश ने क्या कुछ बताया… आराध्या सोशल मीडिया पर नहीं है रेड सी फिल्म फेस्टिवल में पहुंची अभिनेत्री ने यहां आराध्या बच्चन के सोशल मीडिया पर होने को लेकर चल रही चर्चाओं पर प्रतिक्रिया दी। आराध्या के फेक सोशल मीडिया अकाउंट को लेकर ऐश्वर्या ने कहा कि जो चीजें बाहर हैं, कभी-कभी लोग मान लेते हैं कि वह उनकी हैं। लेकिन ऐसा नहीं है। मुझे लगता है कि कोई न कोई शुभचिंतक जरूर है, जिसने इसे बनाया है। जाहिर है कि यह आराध्या, मेरे परिवार, मेरे पति और मेरे लिए प्यार की वजह से है। आपके इस प्यार के लिए धन्यवाद, लेकिन वह आराध्या नहीं हैं। आराध्या अभी सोशल मीडिया पर नहीं हैं। जो अकाउंट आराध्या के नाम से है, वह उनका नहीं है। ऐश्वर्या ने लोगों से ऐसे फेक अकाउंट से बचने का भी आग्रह किया। सिर्फ काम के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करती हैं ऐश सोशल मीडिया के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी ऐश्वर्या ने कहा कि मैं सोशल मीडिया का अधिक इस्तेमाल नहीं करती है। मैं सिर्फ काम के लिए ही सोशल मीडिया का इस्तेमाल करती हूं। एक्ट्रेस ने कहा कि सोशल मीडिया की खासियत यह है कि यह आज जीवन का एक हिस्सा बन गया है। इसका इस्तेमाल एक मंच के रूप में किया जाता है जहां आप जुड़ सकते हैं, अपने काम को साझा कर सकते हैं। कंपनियांआपसे बात करना चाहती हैं। बेशक इसमें कई सारी अच्छी बातें हैं। हर कोई अपने फोन पर लगा रहता है और हर कोई उसमें डूबा रहता है। यह खबर भी पढ़ेंःरेड फिल्म फेस्टिवल में पहुंचीं ऐश्वर्या, ऑडियंस से बोलीं अस्सलामु अलैकुम; लुक पर फैंस ने लुटाया प्यार
#Bollywood #Entertainment #National #AishwaryaRai #AaradhyaBachchan #AishwaryaRaiBachchan #AaradhyaBachchanOnSocialMedia #AaradhyaBachchanSocialMediaAccount #AaradhyaBachchanFakeAccount #AaradhyaBachchanFakeSocialMediaAccount #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 17:34 IST
आराध्या बच्चन सोशल मीडिया पर हैं या नहीं? मां ऐश्वर्या राय ने बताया सच; बोलीं- यह लोगों का प्यार है… #Bollywood #Entertainment #National #AishwaryaRai #AaradhyaBachchan #AishwaryaRaiBachchan #AaradhyaBachchanOnSocialMedia #AaradhyaBachchanSocialMediaAccount #AaradhyaBachchanFakeAccount #AaradhyaBachchanFakeSocialMediaAccount #VaranasiLiveNews
