MP High Court: ऐशबाग टीआई को मिली अग्रिम जमानत, बहुचर्चित फर्जी कॉल सेंटर रिश्वतकांड से जुड़ा मामला
राजधानी भोपाल के बहुचर्चित फर्जी कॉल सेंटर रिश्वतकांड मामले में तत्कालीन थाना प्रभारी जितेन्द्र गढ़वाल को हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत का लाभ मिल गया है। हाईकोर्ट जस्टिस एमएस भट्टी ने पाया कि फरार एएसआई पवन रघुवंशी के मेमोरेंडम के आधार पर थाना प्रभारी को आरोपी बनाया गया था। आरोपी थाना प्रभारी ने उक्त एएसआई की कार्य प्रणाली की शिकायत डीसीपी से कीथी। गौरतलब है कि विगत पांचमार्च को फर्जी कॉल सेंटर मामले में तीन आरोपियों को बचाने के लिए एएसआई पवन रघुवंशी को चार लाख 95 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था। आरोपी एएसआई ने अपने मेमोरेंडम में बताया था कि वह थाना प्रभारी जितेन्द्र गढ़वाल के निर्देश पर रिश्वत ले रहा था। आरोपी एएसआई पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था। ऐशबाग थाने में तत्कालीन थाना प्रभारी जितेन्द्र गढ़वाल सहित अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया था। जिला न्यायालय के द्वारा तत्कालीन थाना प्रभारी की अग्रिम जमानत याचिका दायर खारिज कर दी गयी थी। यह भी पढ़ें:कूनो से बाहर निकले पांच चीते, ग्रामीणों ने लाठी-डंडों और पत्थरों से किया हमला, Video उसके बाद तत्कालीन थाना प्रभारी ने अग्रिम जमानत के लिए हाईकोर्ट की शरण ली थी। अग्रिम जमानत आवेदन की सुनवाई के दौरान एकलपीठ को बताया गया कि प्रकरण में मुख्य आरोपी एएसआई पवन रघुवंशी सहित पार्षद अंशुल जैन, प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र, फर्जी कॉल सेंटर के मास्टर माइंड अफजल खान का साले मोइन खान फरार चल रहे हैं। यह भी पढ़ें:विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित, कुल 56 घंटे चली, सीएम और नेता प्रतिपक्ष ने जताया आभार आवेदन टीआई ने फरवरी माह में एएसआई की अनैतिक गतिविधियों की शिकायत फरवरी माह में की गयी थी,जिसके कारण एएसआई के खिलाफ कार्रवाईकी गयी थी। घटना के दो दिन पूर्व भी आवेदन ने डीसीपी से प्रकरण में मुख्य आरोपी एएसआई की शिकायत की थी। रिश्वत लेते पकड़े जाने पर उसने बदला लेने के लिए मेमोरेंडम में आवेदन का नाम लिया था। एकलपीठ ने सुनवाई के बाद आवेदक को अग्रिम जमानत का लाभ प्रदान कर दिया। आवेदक की तरफ से अधिवक्ता पंखुड़ी विश्वकर्मा ने पैरवी की।
#CityStates #Bhopal #Jabalpur #MadhyaPradesh #MpHighCourt #AshbaghTi #TheMuchTalkedAboutFakeCallCenterBriberyCas #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 24, 2025, 20:58 IST
MP High Court: ऐशबाग टीआई को मिली अग्रिम जमानत, बहुचर्चित फर्जी कॉल सेंटर रिश्वतकांड से जुड़ा मामला #CityStates #Bhopal #Jabalpur #MadhyaPradesh #MpHighCourt #AshbaghTi #TheMuchTalkedAboutFakeCallCenterBriberyCas #VaranasiLiveNews
