Bareilly AQI: बरेली में दिवाली पर जमकर हुई आतिशबाजी, शहर के रिहायशी इलाकों की हवा प्रदूषित
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के आदेश के अनुसार बरेली जिले में ग्रीन पटाखे ही बिके। पिछले वर्ष से ज्यादा पटाखों की बिक्री हुई। व्यापार भी 50 करोड़ रुपये का रहा। दिवाली पर शहर के रिहायशी इलाकों का एक्यूआई (वायु गुणवत्ता सूचकांक) 210 ही रहा। पिछले वर्ष दिवाली पर यह आंकड़ा 216 था। बरेली फायरवर्क्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्णदेव सूद का दावा है कि एनजीटी के निर्देशानुसार अब ग्रीन पटाखे ही बाजार में उपलब्ध हैं। इन्हीं की बिक्री हुई। एनजीटी के आदेश पर इस बाद दो बड़ी फैक्टरियों का उत्पादन ठप रहा। जिससे पटाखों की उपलब्धता कम और मांग ज्यादा होने के चलते कीमतों में तेजी रही। उप्र उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र गुप्ता के मुताबिक करीब 50 करोड़ रुपये का पटाखा कारोबार हुआ। जिसकी वजह मांग जबरदस्त होना और कीमतों में बढ़त भी रही। बावजूद इसके लोगों ने जमकर पटाखे जलाए।
#CityStates #Bareilly #UttarPradesh #AirPollution #Diwali #Aqi #AirQualityIndex #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 22, 2025, 07:30 IST
Bareilly AQI: बरेली में दिवाली पर जमकर हुई आतिशबाजी, शहर के रिहायशी इलाकों की हवा प्रदूषित #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #AirPollution #Diwali #Aqi #AirQualityIndex #VaranasiLiveNews
