Maharashtra: निकाय चुनाव प्रचार के दौरान AIMIM नेता इम्तियाज जलील को भीड़ ने घेरा, कार पर किया हमला
महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में नगर निगम चुनाव के अंतिम चरण के प्रचार में जमकर हंगामा देखने को मिला। जहां ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अंदर गुटबाजी के चलते जमकर मारपीट की घटना सामने आई है। इस घटना में पार्टी नेता और पूर्व सांसद इम्तियाज जलील की कार पर हमला भी किया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक अधिकारी ने बताया कि नगर निगम चुनावों के लिए पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करते समय पूर्व एआईएमआईएम सांसद इम्तियाज जलील की गाड़ी पर कुछ लोगों ने कथित तौर पर हमला करने की कोशिश की। टिकट बंटवारे को लेकर पार्टी के दो गुटों में जमकर हाथापाई हुई। मौके पर मौजूद पुलिस को स्थिति काबू में करने के लिए भीड़ पर लाठीचार्ज तक करना पड़ा। घटना बुधवार को दोपहर के समय जिंसी इलाके में हुई। बैजीपुरा इलाके में एक विरोधी उम्मीदवार का समर्थन करने वाले एक समूह ने इम्तियाज जलील पर हमला कर दिया। हमला उस वक्त हुआ जब जलील पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ प्रचार कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि जलील अपनी कार में बैठ गए, लेकिन गुस्साए लोगों के गुट ने कथित तौर पर गाड़ी पर मुक्के मारने शुरू कर दिए। घटनाक्रम की जानकारी साझा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, 'हमने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए उचित बल का प्रयोग किया है। भीड़ में 30-35 लोग थे। पुलिस ने मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इलाका अब शांत है।' हमले को लेकर जलील ने दावा किया कि कथित हमलावरों के संबंध भाजपा से हैं। उन्होंने राज्य के मंत्रियों अतुल सावे और संजय शिरसाट पर समूह को उकसाने का आरोप लगाया, जिसे सावे ने खारिज कर दिया है। खबर अपडेट हो रही है
#IndiaNews #National #AimimLeader #ImtiazJaleels #MobAttackOnImtiazJaleel #ImtiazJaleelCar #SambhajiNagar #LocalElection #MaharashtraLocalBodyElection #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 07, 2026, 18:36 IST
Maharashtra: निकाय चुनाव प्रचार के दौरान AIMIM नेता इम्तियाज जलील को भीड़ ने घेरा, कार पर किया हमला #IndiaNews #National #AimimLeader #ImtiazJaleels #MobAttackOnImtiazJaleel #ImtiazJaleelCar #SambhajiNagar #LocalElection #MaharashtraLocalBodyElection #VaranasiLiveNews
