AIBE 20 Final Answer Key: एआईबीई 20 की अंतिम उत्तरकुंजी हुई जारी, सभी सेट से पांच प्रश्न लिए वापस
AIBE 20 Final Answer Key: बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (AIBE) 20 परीक्षा 2025 की अंतिम उत्तरकुंजी जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी, वे अब आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जाकर फाइनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। AIBE 20 परीक्षा का आयोजन 30 नवंबर 2025 को किया गया था। फाइनल आंसर की के अनुसार, सभी सेट कोड A, B, C और D से कुल 5 प्रश्नों को वापस (Withdraw) ले लिया गया है। इन प्रश्नों के लिए किसी भी उम्मीदवार को नुकसान नहीं होगा और मूल्यांकन फाइनल आंसर की के आधार पर किया जाएगा।
#CareerPlus #National #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 07, 2026, 08:07 IST
AIBE 20 Final Answer Key: एआईबीई 20 की अंतिम उत्तरकुंजी हुई जारी, सभी सेट से पांच प्रश्न लिए वापस #CareerPlus #National #VaranasiLiveNews
