Fact Check: एआई से बना है समान से लदे ट्रक का नदी में गिरने का वीडियो, पड़ताल में पढ़ें सच्चाई

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक ट्रक पुल पार करते नजर आ रहा है। इसके बाद वह अचानक पानी में गिर जाता है। वीडियो को शेयर कर इसेवास्तविक घटना बताया जा रहा है। अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में वायरल वीडियो को गलत पाया है। हमने पाया है कि वायरल वीडियो एआई जनरेटेड है। क्या है दावा सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि समान से भराट्रक एक पुल से नीचे गिर गया है। गुड़िया (@DreamGudiya) नाम के एक्स यूजर ने लिखा “एक छोटी सी गलती से कितना नुकसान हुआ“ पोस्ट का लिंक आप यहां और आर्काइव लिंक यहां देख सकते हैं। इसी तरह के कई अन्य दावों के लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इनके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। पड़ताल हमने दावे की पड़ताल के लिए कीवर्ड से सर्च किया। इस दौरान हमें कोई भी ऐसी घटना होने की जानकारी नहीं मिली। इसके बाद हमने वीडियो को ध्यान से देखा। इस दौरान हमें वीडियो में कई विसंगतियां दिखाई दीं। जैसे कि नदी में गिरने के बाद भी ट्रक में भरे सामना के ट्रक में ही रहना। इन विसंगतियों देखने के बाद हमें वीडियो का एआई से बने होने का संदेह हुआ। हमने एआई से बने होने की पड़ताल के लिए कैन्टिलक्स टूल का इस्तेमाल किया। यह एक एआई डिटेक्शन टूल है। इस टूल से जांच करने से पता चला कि वीडियो को एआई के माध्यम से बनाया गया है। टूल ने वीडियो की कई पैमाने पर जांच की। टूल ने वीडियो का पैटर्न विश्लेषण, बनावट और आर्टिफैक्ट डिटेक्शन की जांच की। सभी जांच के बाद टूल ने वीडियो को एआई से बना बताया। इसके बाद हमने हाइव टूल पर सर्च किया। यह एक एआई डिटेक्शन टूल है। हाइव टूल ने वायरल वीडियो को 99.7 फीसदी एआई से बना बताया। पड़ताल का नतीजा हमने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को एआई निर्मित पाया। इस वीडियो का वास्तविक घटना से कोई संबंध नहीं है।

#FactCheck #National #AiVideoGenerator #Truck #TrucksFallingIntoWater #AiVideoMaker #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 07, 2025, 15:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Fact Check: एआई से बना है समान से लदे ट्रक का नदी में गिरने का वीडियो, पड़ताल में पढ़ें सच्चाई #FactCheck #National #AiVideoGenerator #Truck #TrucksFallingIntoWater #AiVideoMaker #VaranasiLiveNews